• होम
  • तस्वीरें
  • SBI में इस जीरो बैलेंस खाते को खुलवाना हुआ आसान, फ्री में मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

SBI में इस जीरो बैलेंस खाते को खुलवाना हुआ आसान, फ्री में मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

अक्सर सेविंग्स अकाउंट खुलवाने से पहले हम हर कोई सोचता है कि काश! जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खुल जाए. हालांकि ज्यादातर बैंक आपको ये सुविधा नहीं देते हैं, लेकिन देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI आपको बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट के तहत जीरो बैंलेंस खाता खुलवाने की सुविधा देता है. इसके तहत ग्राहक को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं. 
Updated on: September 19, 2021, 08.56 AM IST
1/5

दूसरे बैंक खाते जैसे सुविधाएं मिलती हैं

इस बैंक खाता की खास बात यह है कि इसमें आपको मिनिमम और मैक्सिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं पड़ती. इसमें आपको वही सालाना ब्याज मिलता है, जो बैंक अपने दूसरे बचत खाते पर देता है. हालांकि इस खाते को खोलने की बस एक ही शर्त है. अगर आपके पास कोई दूसरा सेविंग या बेसिक सेविंग अकाउंट है तो उसे बंद कराना होगा. (PTI)  

2/5

ATM से कैश निकासी की सुविधा

नए नियमों के मुताबिक, अगर आपके पास बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाता है तो आप एसबीआई की ब्रांच या फिर एटीएस से महीने में 4 बार ही फ्री में ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके बाद आपसे चार्ज वसूला जाएगा. अगर आप एसबीआई के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालेंगे तो भी आपसे उतनी ही राशि वसूली जाएगी. (PTI)  

3/5

एक साल के लिए फ्री में मिलेगी चेक बुक

एसबीआई, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों को एक साल में 10 चेक बुक फ्री में देगा. हालांकि इसके बाद 10 चेक वाली बुक के लिए 40 रुपए और जीएसटी का चार्ज वसूला जाएगा. इसके अलावा अगर 25 चेक वाली बुक लेनी है तो 75 रुपए और जीएसटी चार्ज लिया जाएगा. हालांकि सीनियर सिटीजन को चेकबुक पर नए सर्विस से छूट दी गई है. (PTI)

4/5

नॉन फाइनेंशियल चार्जेस होंगे फ्री

अगर आपके पास एसबीआई का ये खाता है तो आपसे नॉन फाइनेंशिलय ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. चाहे आप ये ट्रांजैक्शन एसबीआई एटीएम से करें या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से. वहीं बैंक ब्रांच और अल्टरनेट चैनल्स के माध्यम से ट्रांसफर ट्रांजैक्शन पर भी कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. (Reuters)  

5/5

कैसे खुलवाएं ये खाता

इस खाते को खुलवाने की एक ही शर्त है कि आपके पास एसबीआई का कोई दूसरा खाता नहीं होना चाहिए. इसके अलावा आप निकटतम ब्रांच में जाकर अपना ये अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस बैंक खाते को कोई भी व्यक्ति मान्य केवाईसी दस्तावेजों को देकर खोल सकता है. खाताधारकों को बेसिक रूपे कार्ड भी मिलता है. इसमें आप सिंगल और ज्वाइंट दोनों अकाउंट खुलवा सकते हैं.(PTI)