• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! ATM से निकासी के वक्‍त अब मोबाइल OTP हुआ जरूरी

SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! ATM से निकासी के वक्‍त अब मोबाइल OTP हुआ जरूरी

अगर आप स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो ATM से पैसा निकालने जाते वक्त अपना रजिस्टर मोबाइल जरूर साथ लेकर जाएं. कैश विड्राल को ‌ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए 10 हजार से ज्यादा के हर कैश विड्रॉल ट्रांजैक्शन पर डेबिट कार्ड पिन (PIN) के साथ रजिस्टर मोबाइल पर आने वाला OTP भी जरूरी होगा.
Updated on: September 15, 2020, 07.30 PM IST
1/5

पहले भी लागू था ऐसा नियम

हालांकि ऐसा एक नियम 1 जनवरी 2020 से लागू है. उसके मुताबिक खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए OTP की जरूरत होगी. लेकिन अब इसे पूरे दिन के लिए लागू किया गया है.

2/5

18 सितंबर से लागू होगा नियम

यह नियम देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों के लिए 18 सितंबर से लागू होंगे. OTP भी जरूरी करने के पीछे बैंक का मकसद अवैध ट्रांजैक्शन और ATM फ्रॉड को कम करना है.

3/5

स्‍टेट बैंक एटीएम रूल

स्टेट बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से अपील की है कि जिन ग्राहकों के मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है वे बैंक के साथ तुरंत अपना नंबर रजिस्टर करवाएं. यह नियम सिर्फ SBI ATM पर ही लागू होगा.

4/5

घर बैठे निपटाएं ये काम

बता दें कि SBI ऑनलाइन सर्विस को पुख्‍ता बनाने के लिए कई सुविधाएं दे रहा है. ग्राहक फंड ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना, चेक बुक के लिए अप्लाई करना, इनेबिल-डिसेबिल UPI पिन, पे-टैक्स ऑनलाइन, बैंक स्टेटमेंट चेक करना, बिल पेमेंट्स करना, अकाउंट खोलना और मैनेज करना ये 8 काम आप नेट बैंकिग के जरिए घर बैठे कर सकते हैं.

5/5

कैसे करें इंटरनेट बैंकिग

भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर विजिट करें. होम पेज ओपन होन पर PERSONAL BANKING में मौजूद New User Registration/ पर क्लिक करें. इसके बाद पॉप अप सामने होगा, इसमें कहा जाएगा कि अगर बैंक से आपको इंटरनेट बैंकिंग -एक्टिव करने के लिए प्री-प्रिंटेड किट मिली है तो आप आगे न बढ़ें. अगर किट नहीं मिली है तो OK बटन को क्लिक करें. इस पर खुले नए पेज पर New User Register के साथ Next पर क्लिक करें.