• होम
  • तस्वीरें
  • SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई

SBI ने पेश की नई स्पेशल FD स्कीम, ग्राहकों को मिलेगा 7.6% ब्याज, जानें ₹1 लाख जमा पर 1 साल में कितनी होगी कमाई

SBI Amrit Kalash Deposit: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) दरों में 25 bps की बढ़ोतरी के बाद अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम 'अमृत कलश डिपॉजिट' लॉन्च की है. यह स्कीम आम आदमी के साथ-साथ सीनियर सिटीजन्स के लिए भी उपलब्ध है. हालांकि, यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो अगले महीने खत्म हो जाएगा.
Updated on: February 17, 2023, 09.41 AM IST
1/4

ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज

Amrit Kalash Deposit में बैंक आम जनता को 7.10% ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज यानी 7.60% तक का रिटर्न मिल रहा है. वहीं बैंक के कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस स्कीम पर 1% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा.

2/4

स्कीम का टेन्योर

अमृत कलश स्कीम का टेन्योर 400 दिन है. ग्राहक 31 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप बैंक की ब्रांच में जाकर अमृत कलश डिपॉजिट निवेश कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्कीम में एसबीआई योनो के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.

3/4

किन लोगों के लिए फायदेमंद है स्कीम

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की नई 400 दिनों की अवधि की एफडी घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. अमृत कलश एफडी (Amrit Kalash FD) लगभग 1 वर्ष की छोटी अवधि के लिए अपने फंड को निवेश करने के ग्राहकों के लिए बेहतर हो सकता है. 

4/4

अमृत कलश से कितना कमा सकते हैं ब्याज

अमृत कलश डिपॉडिट की अवधि 400 दिन है, इसलिए इसमें 1 लाख रुपये निवेश करने पर सीनियर सिटीजन्स 8,600 रुपये और आम नागरिक को 8,017 रुपये बतौर ब्याज मिलेगा.