• होम
  • तस्वीरें
  • SBI Alert: बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट, पूरे देश में हो रहे हैं इस तरह के साइबर अटैक

SBI Alert: बैंक ने ग्राहकों को किया अलर्ट, पूरे देश में हो रहे हैं इस तरह के साइबर अटैक

SBI ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि देखने में आया है कि इन दिनों देश के बड़े शहरों में काफी संख्या में साइबर अटैक हो रहे हैं. बैंक ने कहा कि इस मेल आईडी ncov2019@gov से आने वाले मेल पर क्लिक न करें. Free COVID-19 Testing के नाम पर भेजे जा रहे इस मेल से बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है.
Updated on: June 23, 2020, 11.47 AM IST
1/5

साइबर ठगों ने बड़े पैमाने पर मेल भेजे हैं

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधियों ने लगभग 20 लाख से अधिक लोगों को उनकी मेल आईडी पर इस तरह के मेल भेजे हैं. इस मेल में सब्जेक्ट Free COVID-19 Testing रखा जा रहा है.  

2/5

इन शहरों के ग्राहकों को खास तौर पर अलर्ट किया गया

बैंक की ओर से खास तौर पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई और अहमदाबाद में रह रहे अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक के मुताबिक इन शहरों में साइबर हमला होने की संभावना सबसे अधिक है.  बैंक को इस तरह के किसी भी मेल पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है.    

3/5

कभी न करें ये काम

बैंक ने ग्राहकों को आगाह किया है कि अपनी निजी जानकारी फोन कॉल, ईमेल, एसएमएस, वेब लिंक द्वारा किसी को न दें. गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध मोबाइल नम्बर पर भरोसा न करें. अनाधिकृत या बिना किसी संस्था से सर्टिफाइड ऐप को इंस्टॉल न करें.

4/5

हमेशा इन बातों का रखें ध्यान

बैंक से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए https://bank.sbi/ पर लॉगइन करें. बैंक के अधिकृत ऐप जैसे SBIYONO, YONOlite और BHIM SBI pay जैसे ऐप ही इंस्टॉल करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने के पहले एक बार सोच लें.

5/5

किसी भी जानकारी के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क

अगर आप बैंक से जुड़ी किसी तरह की जानकारी चाहते हैं तो बैंक के ग्राहक सहायता टोल फ्री नम्बर 18004253800 या 1800112211 पर संपर्क कर सकते हैं.