• होम
  • तस्वीरें
  • कितने तरह के होते हैं Savings Account? कौन सा आपके लिए होगा बेस्ट, यहां समझिए 

कितने तरह के होते हैं Savings Account? कौन सा आपके लिए होगा बेस्ट, यहां समझिए 

Savings Bank Account: आपका भी किसी ना किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट जरूर होगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि ये अकाउंट कितने तरह के होते हैं और कैसे आप इनका बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं.
Updated on: December 27, 2021, 06.59 PM IST
1/5

रेगुलर सेविंग्स अकाउंट

ये कुछ बेसिक शर्तों पर खोला जाता है. इस तरह के अकाउंट में किसी तय रकम का रेगुलर डिपॉजिट नहीं होता है, इसका इस्तेमाल एक सेफ हाउस की तरह होता है, जहां पर आप अपना पैसा बस रख सकते हैं. इसमें मिनिमम बैलेंस की शर्त भी होती है.  

2/5

सैलरी सेविंग्स अकाउंट

सैलरी अकाउंट कंपनियों की तरफ से उनके कर्मचारियों के लिए खोला जाता है. इसका इस्तेमाल कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए होता है. जब भी सैलरी देने का वक्त आता है, कंपनी के खाते से बैंक पैसा निकालकर कर्मचारियों के खाते में डाल देता है. इस तरह के अकाउंट के लिए कोई मिनिमम बैलेंस की शर्त नहीं होती है. अगर तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है तो ये रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल जाता है.

3/5

सीनियर सिटिजंस सेविंग्स अकाउंट

ये बिल्कुल रेगुलर सेविंग्स अकाउंट की तरह ही काम करता है, लेकिन रेगुलर के मुकाबले सीनियर सिटिजंस को ये ज्यादा ब्याज दरें ऑफर करते हैं. इसलिए सीनियर सिटिजंस को ये अकाउंट ही खुलवाना चाहिए क्योंकि इसमें ब्याज ज्यादा मिलता है. ये बैंक अकाउंट सीनियर सिटिजंस की सेविंग स्कीम्स से भी लिंक रहता है, जिससे पेंशन फंड या रिटायरमेंट अकाउंट्स से फंड निकाला जाता है और जरूरतें पूरी की जाती हैं.

4/5

माइनर्स सेविंग अकाउंट

ये बच्चों के लिए के लिए होता है, इसमें मिनिमम बैलेंस की कोई जरूरत नहीं होती. ये सेविंग अकाउंट बच्चों की पढ़ाई के लिए उनकी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए होता है. बैंक अकाउंट को कानूनी गार्जियन की देखरेख में ही खोला और ऑपरेट किया जाता है. जब बच्चा 10 साल का हो जाता है तब वो अपना खाता खुद ऑपरेट कर सकता है. जब बच्चा 18 साल का होता है तो ये रेगुलर सेविंग अकाउंट में तब्दील हो जाता है.

5/5

जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट

इस तरह के अकाउंट में सेविंग और करेंट अकाउंट दोनों की खूबियां होती हैं. इसमें निकासी की एक सीमा होती है, मतलब लिमिट से ज्यादा आप पैसा नहीं निकालसकते. लेकिन अगर बैलेंस कम होता है तो आप पर कोई पेनाल्टी भी नहीं लगती.