• होम
  • तस्वीरें
  • SBI में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाएं RD अकाउंट, कम वक्त में मिलेगा ज्यादा फायदा

SBI में सिर्फ 100 रुपए में खुलवाएं RD अकाउंट, कम वक्त में मिलेगा ज्यादा फायदा

कोरोना संकट में इस समय जहां सभी लोगों की जिंदगी धीरे-धीरे संभल रही है. वहीं, दूसरी ओर अगर आप अपनी सेविंग को लेकर परेशान हैं तो SBI का  रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposite) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Updated on: June 04, 2020, 10.00 AM IST
1/6

100 रुपए में खोल सकते हैं खाता 

RD के जरिए आपको 1 से 10 साल तक की अवधि के निवेश लक्ष्य हासिल करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि RD में निवेश पर टैक्स बैनेफिट नहीं मिलता है और 40,000 रुपए से अधिक की ब्याज आय पर टीडीएस कटता है. इसके अलावा इसमें मासिक किश्त के लिए न्यूनतम राशि 100 रुपए है. यानी आप सिर्फ 100 रुपए से इंवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं. किस्त की राशि और किस्तों की संख्या अकाउंट खोलने के बाद में बदली नहीं जा सकती है. 

2/6

घर बैठे खुलेगा खाता 

अगर आप SBI में RD करना चाहते हैं तो इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप चाहें तो घर बैठे-बैठे अपने स्मार्टफोन से SBI में RD अकाउंट खोल सकते हैं. इसके लिए आपको YONO SBI ऐप की मदद लेनी होगी. पहले के टाइम में आपको RD खुलवाने के लिए लाइन में लगकर और काफी सारा पेपर वर्क करना पड़ता था, लेकिन अब आप ऑनलाइन बेहद आसान तरीके से E-RD अकाउंट खुलवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए क्या प्रोसेस है. 

3/6

इस तरह खुलवा सरकते हैं E-RD अकाउंट

सबसे पहले एसबीआई नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद होम पेज पर बने मैन्यू से 'Fixed deposit' पर क्लिक करें और 'e-Rd(Rd)' का ऑप्शन चुनें. अब अगर आपके पास एक से अधिक अकाउंट्स हैं, तो उस अकाउंट को सलेक्ट करें, जिसमें से आप अपनी अमाउंट कटवाना चाहते हैं.  इसके बाद उस राशि को भरें, जिसे आप हर महीने जमा करवाना चाहते हैं. 

4/6

सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज

अगर आप सीनियर सिटीजन हैं, तो संबंधित विकल्प को चुने, क्योंकि सीनियर सिटीजन को मिलने वाली ब्याज दर थोड़ी अधिक होती है. अब आप जमा राशि की समयसीमा सलेक्ट करें. इसमें न्यूनतम अवधि एक साल है. अब सभी शर्तों और नियमों को ठीक से पढ़ें. इसके बाद सबमिट कर दें. इस प्रोसेस को करने के बाद में आपको नॉमिनी की जानकारी देनी होगी. अब कन्फर्म पर क्लिक करें. 

5/6

इस तरह खुल जाएगा अकाउंट 

बता दें अब एक नए पेज पर आरडी राशि की डिटेल दिखाई देगी, ग्राहक इसका प्रिंट निकाल लें. अगर आप 'Set SI' विकल्प का चयन करेंगे, तो आपके सेविंग्स अकाउंट की मंथली किस्ट ही आरडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी. अब आप अपने ई-आरडी अकाउंट की जानकारी को देखकर वेरिफाइ कर सकते हैं और कंफर्म कर सकते हैं.   

6/6

इस तरह भी खुलवा सकते हैं खाता 

SBI रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए ग्राहकों को onlinesbi.com पर जाना होगा और पर्सनल बैंकिंग सेक्शन के तहत अपने ऑनलाइन बैंकिंग खातें में लॉगिन करना होगा. सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक ऑनलाइन RD खुलवाई जा सकती है.