• होम
  • तस्वीरें
  • RBI MPC की अनाउंसमेंट से पहले इन बैंकों ने दिया कस्टमर्स को झटका, महंगा हुआ कर्ज लेना, यहां देखिए लेटेस्ट रेट

RBI MPC की अनाउंसमेंट से पहले इन बैंकों ने दिया कस्टमर्स को झटका, महंगा हुआ कर्ज लेना, यहां देखिए लेटेस्ट रेट

Bank Interest Rate: आरबीआई एमपीसी बैठक के अनाउसमेंट के पहले ही एचडीएफसी बैंक, करूर वैश्य बैंक और केनरा बैंक ने MCLR दरों में इजाफा कर दिया है.
Updated on: June 07, 2022, 04.13 PM IST
1/5

HDFC Bank MCLR Rate

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank ने अपनी MCLR दर बढ़ा दी है. इसमें 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं. ओवरनाइट लोन के लिए MCLR दर 7.15% से बढ़ाकर 7.50% कर दिया गया है. वहीं, एक महीने के लोन पर दर 7.20% से बढ़कर 7.55% हो गई है. 1 साल के लिए HDFC Bank की MCLR रेट 7.85% है.

2/5

Canara Bank MCLR Rate

केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने एमसीएलआर रेट में 5 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. नई दरें 7 जून, 2022 से लागू होंगी. बैंक के 6 महीने वाले लोन के लिए MCLR 7.35 फीसदी और 1 साल वाले लोन के लिए MCLR रेट 7.40 फीसदी है. 

3/5

करूर वैश्य बैंक ने भी बढ़ाए रेट

करूर वैश्य बैंक ने भी अपने लोन की ब्याज दरों में 40 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है. बैंक ने बेस रेट (Base Rate) को 8.35 से बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया है. वहीं बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) को भी 13.35 से बढ़ाकर 13.75 फीसदी कर दिया गया है. नई दरें 13 जून से लागू होंगी.

4/5

ब्याज दरों में फिर होगा इजाफा

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet) में एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर सकती है. गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी इस बात का स्पष्ट संकेत दे दिया है.

5/5

पिछले महीने बढ़ाए थे रेपो रेट

आरबीआई ने मई में अपने ब्याज दरों (Repo Rate) में 0.40 फीसदी का इजाफा किया था. इसके साथ ही रेपो रेट बढ़कर 4.40 फीसदी हो गया था. इसके बाद देश के सभी प्रमुख बैंकों ने अपने लेंडिंग रेट्स को बढ़ा दिया था.