• होम
  • तस्वीरें
  • RBI Policy की 10 बड़ी बातें- सिलसिलेवार तरीके से समझें गवर्नर शक्तिकांता दास ने क्या कहा

RBI Policy की 10 बड़ी बातें- सिलसिलेवार तरीके से समझें गवर्नर शक्तिकांता दास ने क्या कहा

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी कर दी है. अब रेपो रेट बढ़कर 4.90% हो गया है. महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास ने इसका ऐलान किया. बता दें, लगातार दूसरे महीने RBI ने रेपो रेट में इजाफा किया है. आइए जानते हैं RBI पॉलिसी से जुड़ी 5 बड़ी बातें
Updated on: June 08, 2022, 11.11 AM IST
1/10

RBI ने रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है.

2/10

FY23 में GDP ग्रोथ अनुमान 7.2% पर बरकरार

3/10

एक्साइज में कटौती से महंगाई की रफ्तार धीमी पड़ेगी

4/10

जून तिमाही में 16.2% GDP ग्रोथ का अनुमान

5/10

RBI का महंगाई कम करने पर फोकस

6/10

FY23 में रिटेल महंगाई दर 7.5% रहने का अनुमान

7/10

RBI ने रेपो रेट 4.4 फीसदी बढ़ोकर 4.9 किया

8/10

पर्याप्त लिक्विडिटी सुनिश्चित करने पर फोकस

9/10

एकोमोडेशन रुख वापस लेने पर MPC में सहमति

10/10

Indian economy resilient