PIN, CVV, OTP जैसी डीटेल क्‍यों न करें शेयर, RBI ने किया अलर्ट 

RBI समय-समय पर ग्राहकों को धोखाधड़ी को लेकर अलर्ट करता रहा है.
Updated on: August 13, 2021, 02.44 PM IST
1/4

'RBI कहता है' का जागरुकता कैम्‍पेन 

आरबीआई के जागरुकता कैम्‍पेन 'आरबीआई कहता है' में टोक्‍यो आलं‍पिक के गोल्‍ड मैडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा ने लोगों को इस तरह धोखाधड़ी को लेकर आगाह किया है. इसमें कस्‍टमर्स से कहा गया कि अगर आपको आरबीआई या किसी सरकारी संस्‍था से बिना मांगे बड़ी रकम जैसेकि लॉटरी, टैक्‍स रिफंड का ऑफर मिलता है, तो उस पर भरोसा न करें. रकम पाने के लिए न तो अपने बैंक अकाउंट की जानकारी शेयर करें और न ही कोई फीस जमा करें.    .@RBI Kehta Hai.. Stay Alert! Do not share your bank details such as PIN, CVV, OTP with anybody posing as RBI or bank representatives. #BeAware #BeSecure#rbikehtahai #StaySafehttps://t.co/mKPAIp5rA3 pic.twitter.com/EJVIswssxz — RBI Says (@RBIsays) August 12, 2021

2/4

PIN, CVV, OTP न करें साझा 

आरबीआई ग्राहकों से इसको लेकर हमेशा आगाह करता है कि किसी को भी अपने बैंक की पर्सनल डिटेल जैसेकि PIN, CVV, OTP साझा न करें. आरबीआई का कहना है कि वह किसी भी लॉटरी एसएमएस, ईमेल या कॉल नहीं करता है. आरबीआई कहता है जानकार बनिये सतर्क रहिये. 

3/4

पुराने सिक्‍कों की बिक्री पर किया था सावधान 

हाल ही में RBI ने पुराने नोट और सिक्कों की बिक्री को लेकर कस्‍टमर्स को अलर्ट किया था. आरबीआई ने एक ट्वीट जारी कर कहा था, ''भारतीय रिजर्व बैंक की जानकारी में यह बात सामने आई है कि कुछ लोग गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं और विभिन्न ऑनलाइन, ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे है.” रिजर्व बैंक ने स्पष्ट किया कि वह इस तरह की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं है और इस तरह के ट्रांजैक्शन के लिए किसी से कोई शुल्क या कमीशन कभी नहीं मांगता है. बैंक ने कहा है कि उसने किसी संस्था या व्यक्ति को इस तरह की गतिविधियों के लिए किसी तरह का कोई अथॉरिटी नहीं दी है.   

4/4

डेबिट, क्रेडिट कार्ड के सेफ ट्रांजैक्‍शन के टिप्‍स 

पिछले दिनों RBI कहता है, ने ट्वीट के जरिए ऐसा ही अलर्ट जारी किया. जिसमें ग्राहकों को अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से देश ही नहीं विदेश में भी सेक्‍योर ट्रांजैक्‍शन के टिप्‍स दिए गए हैं.  जिसमें कार्ड से ट्रांजैक्‍शन को लेकर हमें डेली लिमिट तय , इंटरनेशनल यूजेज को लेकर भी कार्ड को टर्न ऑन/ऑफ करने के सुझाव दिए गए थे.