• होम
  • तस्वीरें
  • साइबर फ्रॉड से करनी है पैसे की सुरक्षा तो RBI की इन बातों को न करें नजरंदाज

साइबर फ्रॉड से करनी है पैसे की सुरक्षा तो RBI की इन बातों को न करें नजरंदाज

ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े साइबर फ्रॉड (Online banking frauds) में लगातार इजाफा हो रहा है. कई बार खुद की लापरवाही तो कई बार हैकर्स या धोखेबाजों की वजह से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) साइबर फ्रॉड (Cyber Frauds) से बचने के लिए आपको खास सतर्कता बरतने और सूझबूझ से बैंकिंग का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए आरबीआई ने कुछ बातें बताई हैं, जिनको आपको नजरंदाज नहीं करनी चाहिए. (रॉयटर्स)
Updated on: August 09, 2020, 10.46 AM IST
1/5

एक झटके में हो जाता है फ्रॉड

आप इस मुगालते में न रहें कि अब तक आपके साथ ऐसा नहीं हुआ है तो आगे नहीं होगा. साइबर फ्रॉड होने का कोई समय नहीं होता है. यह एक झटके में हो जाता है. इससे बचने के लिए अपनी निजी जानकारी, अकाउंट डीटेलस आधार नंबर, पैन आदि किसी से शेयर न करें. किसी के साथ केवाईसी डीटेल शेयर न करें. इन सबकी जानकारी मांगने संबंधी कोई फोन कॉल आए तो उसे तुरंत डिसकनेक्ट कर दें. (रॉयटर्स)

2/5

UPI का गलत इस्तेमाल करते हैं धोखेबाज

साइबर धोखेबाज़ UPI के ज़रिये, पेमेंट लिंक भेजकर आपको फंसा सकते हैं. UPI में पिन केवल पैसे भेजने के लिए लगता है, रिसीव करने के लिए नहीं. किसी अनजान सोर्स से रिक्वेस्ट मनी ऑप्शन का कोई जवाब न दें. (UPI वेबसाइट) 

3/5

ऐप इन्स्टॉल करने में रहें सावधान

आरबीआई का कहना है कि किसी भी अज्ञात स्रोतों से कोई भी ऐप इन्स्टॉल करने से धोखेबाज़ आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर तक पहुंच सकते हैं. ऐसे ऐप्स से सावधान रहें. अगर आपने ऐसा कोई संदिग्ध ऐप डाउनलोड किया है तो उसे अभी अनइन्स्टॉल करें. साथ ही अपने बैंक डीटेल, एसएमएस या बैंक से जुड़े अलर्ट को रेगुलर तौर पर जांचते रहें.  (रॉयटर्स)

4/5

ऑफिशियल बेवसाइट चेक करें

किसी को भी फोन कॉल/ईमेल/एसएमएस/वेब-लिंक पर पर्सनल डीटेल न दें. संदेह हो तो अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर कस्टमर हेल्प नंबर जांच लें. (Pixabay)

5/5

फ्रॉड होने पर शिकायत करने में न करें देरी

अगर दुर्भाग्यवश आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत अपने बैंक को इसकी जानकारी दें. पुलिस में शिकायत करे. आप भारत सरकार की नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ में शिकायत कर सकते हैं.  (रॉयटर्स)