• होम
  • तस्वीरें
  • PNB दे रहा Fixed Deposit पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं घर बैठे अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

PNB दे रहा Fixed Deposit पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा, ब्रांच जाने की जरूरत नहीं घर बैठे अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

Overdraft एक तरह का लोन होता है. ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा रकम निकाल सकते हैं.
Updated on: November 21, 2022, 12.34 PM IST
1/4

पेपरलेस प्रोसेस (PNB Overdraft)

बैंक ने ट्वीट में कहा, कुछ क्लिक और पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया के साथ अपनी तत्काल नकदी की जरूरत को पूरा करें. पीएनबी वन (PNB One) के माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ई-ओवरड्राफ्ट (e-Overdraft) प्राप्त करें.

2/4

ब्याज दर में रियायत (Concession on Interest Rate)

PNB के ग्राहक बस कुछ ही क्लिक और एक OTP के साथ इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें ब्याज दर में भी रियायत मिलेगी. PNB One से आवेदन करने पर ब्याज दर पर 0.25% की रियायत दी जाएगी.

3/4

क्या है ओवरड्राफ्ट? (What is Overdraft)

Overdraft एक तरह का लोन होता है. ग्राहक अपने बैंक अकाउंट से मौजूदा बैलेंस से ज्यादा रकम निकाल सकते हैं. इस अतिरिक्त पैसे को एक फिक्स्ड टेन्योर के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है. इसमें ग्राहक को अपेक्षाकृत कम ब्याज देना पड़ता है. दूसरा फायदा यह है कि ओवरड्राफ्ट में जितने समय के लिए पैसा लेते हैं, उतने समय के लिए ही ब्याज देना पड़ता है.

4/4

नहीं जाना होगा बैंक ब्रांच (No need to visit branch)

पंजाब नेशनल बैंक का कहना है कि FD पर ओवरड्रॉफ्ट सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ब्रांच आने की जरूरत नहीं है. बैंक पीनएबी वन ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर ग्राहक इस सुविधा को प्राप्‍त कर सकते हैं.