• होम
  • तस्वीरें
  • Dakghar bachat Khata : Post Office खाताधारकों के लिए बेहतरीन खबर, एक बार में ही निपटेगा पैसा निकालने का बड़ा काम

Dakghar bachat Khata : Post Office खाताधारकों के लिए बेहतरीन खबर, एक बार में ही निपटेगा पैसा निकालने का बड़ा काम

Post Office saving Account latest news : पोस्‍ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए अच्‍छी खबर है. उनके खाते से निकासी (Limit of withdrawal per individual) की रकम 4 गुना तब बढ़ा दी गई है. अब खाताधारक एकसाथ 20 हजार रुपए तक निकाल सकता है. GDS Branch Post Office में इस सर्विस को शुरू कर दिया गया है.
Updated on: March 10, 2021, 09.44 AM IST
1/4

डाकघर में Bachat Khata

Dakghar mein Khata : डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट में असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर देवेंद्र शर्मा के मुताबिक Dakghar Ki Branch में बड़ी रकम निकाली जा रही है. ऐसा Aadhaar enabled Payment System (AePS) से हो रहा है. साथ ही Covid 19 के बाद से सरकार और राज्‍यों का Direct Benefit Transfers (DBT) भी बढ़ा है. इससे खाताधारक बड़ी संख्‍या में मोटी रकम निकालने के लिए ब्रांच पोस्‍ट ऑफिस जाते हैं. क्‍योंकि वहां निकासी की लिमिट बड़ी है. GDS Branch Post Office में सिर्फ 5000 रुपए निकालने की लिमिट है.

2/4

GDS Branch Post Office में होगा बदलाव

बता दें कि GDS Branch Post Office में ज्‍यादातर PM Kisan के खाते हैं. इनमें Rythu Bandhu, महामारी में मदद, चाय बगान वालों की रकम और दूसरे प्रोग्राम की रकम पहुंच रही है. कुछ बेनिफिशियरी रकम को जोड़ते हैं और फिर उसे इकट्ठा निकालते हैं. इस कारण उन्‍हें GDS Branch Post Office में दिक्‍कत हो रही थी. 

3/4

23,483 डाक घर पहले से नेटवर्क से जुड़े

Dakghar Bachat yojana : Post office कोर बैंकिंग समाधान (CBS) प्रणाली दुनिया में सबसे बड़ी है. 23,483 डाक घर पहले से नेटवर्क से जुड़े हैं. भारतीय डाक 50 करोड़ से ज्‍यादा डाकघर बचत बैंक (PoSB) ग्राहकों को देश भर में 1.56 लाख डाकघरों के जरिए सेवाएं दे रहा हैं.

4/4

85 lakh लेन-देन हुए 2020 में

सर्विस के डिजिटलीकरण के अलावा, लोगों को घरों तक सेवाएं पहुंचाने पर ध्यान दिया जा रहा है. 2020 में 85 लाख लेन-देन के जरिये 900 करोड़ रुपये भेजे और 3 लाख पेंशनभोगियों का सत्यापन उनके घर जाकर किया गया.