• होम
  • तस्वीरें
  • कोविड में बंद हुए होटल, ढाबों के लिए PNB की खास स्कीम, चुटकियों में मिलता है 10 करोड़ रुपए तक का लोन

कोविड में बंद हुए होटल, ढाबों के लिए PNB की खास स्कीम, चुटकियों में मिलता है 10 करोड़ रुपए तक का लोन

PNB Satkar Scheme: पंजाब नेशनल बैंक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए पीएनबी सत्कार स्कीम लेकर आया है. पीएनबी के इस स्कीम में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े लोगों को अपने व्यापार को अपग्रेड, रिनोवेट और एक्सपेंड करने के लिए आसानी से लोन मिल सकता है. 
Updated on: October 05, 2021, 05.53 PM IST
1/5

किसके लिए है सुविधा

PNB Satkar Scheme में होटल, रेस्तरां, लॉज, गेस्ट हाउस, मोटल, ढाबा, पिज्जा सेंटर, मेस, कैंटीन, केटरिंग सर्विस, सर्विस अपार्टमेंट, बैंक्वेट, कॉफी शॉप आदि को उनके क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने के लिए, जमीन खरीद या बिजनेस अपग्रेड या एक्सपेंड करने के लिए लोन देता है. 

2/5

किसे मिलेगा लोन

PNB के इस Satkar Scheme सुविधा का लाभ किसी व्यक्ति विशेष, प्रोपराइटर्शिप, पार्टनरशिप, एलएलपी प्राइवेट-पब्लिक लिमिटेड आदि को मिलती है. MSME सर्विस सेक्टर से जुड़ी कोई यूनिट जिसकी प्रारंभिक इन्वेस्टमेंट 5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं हो.

3/5

कितना मिलेगा लोन

PNB के इस Satkar Scheme में 10 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन मिलता है. इसके अलावा 50 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट मिलता है.

4/5

लोन टेन्योर

PNB के इस Satkar Scheme में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को 10 साल तक की अवधि के लिए लोन मिलता है. जिसमें कस्टमर्स को 24 महीने की अधिकतम सीमा का मोनोटोरियम मिलता है.

5/5

क्या सिक्योरिटी देना होगा

पंजाब नेशनल बैंक की इस स्कीम में कस्टमर्स को एडवांस पर कम से कम 40 फीसदी संपार्श्विक कवरेज (collaterals coverage)  द्वारा कवर किया जाना चाहिए. इसके अलावा आपकी प्राइमरी सिक्योरिटी  भूमि और बिल्डिंग में है, तो बकाया सावधि ऋण के 135% से अधिक के अवशिष्ट मूल्य को संपार्श्विक प्रतिभूति (collateral security) के रूप में माना जाएगा.