• होम
  • तस्वीरें
  • PNB Jeevan Rakshak Scheme: ऑक्सीजन की नहीं रहेगी कमी, PNB करेगा प्लांट लगाने में मदद, 2 करोड़ रुपये तक देगा लोन

PNB Jeevan Rakshak Scheme: ऑक्सीजन की नहीं रहेगी कमी, PNB करेगा प्लांट लगाने में मदद, 2 करोड़ रुपये तक देगा लोन

PNB Jeevan Rakshak Scheme में बैंक ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए देगा मदद.
Updated on: July 19, 2021, 04.30 PM IST
1/5

किसे मिलेगा लोन

PNB Jeevan Rakshak Scheme के तहत अस्पतालों, नर्सिंग होम, ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरर्स और मेडिकल ऑक्सीजन सप्लायर्स को ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने में फाइनेंशियल हेल्प दी जाएगी. (Source: Reuters)

2/5

कितना मिलेगा लोन

PNB Jeevan Rakshak Scheme के तहत 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाएगा. इसके लिए किसी तरह की कोई प्रोसेसिंग फीस (Loan processing fee) नहीं ली जाएगी. यह लोन बेहद कम ब्याज दर पर दिया जाएगा. (Source: PTI)

3/5

कब तक चुकाना होगा लोन

PNB Jeevan Rakshak Scheme में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 5 साल की अवधि के लिए लोन दिया जाएगा. इसके साथ 6 महीने का मोरेटोरियम (Moratorium) भी होगा. यानि कि 6 महीने तक आपको लोन पर इंस्टालमेंट देने से राहत होगी. (Source: Reuters)

4/5

तीसरी लहर की आशंका

देश में लगातार हिल स्टेशनों और बाजार में उमड़ती भीड़ को देखकर कोरोना के तीसरी लहर (Third wave of Corona) की आशंका भी जताई जा रही है. Health Ministry और Home Ministry ने लोगों की इस लापरवाही पर चिंता जताते हुए कोरोना प्रोटोकॉलों (Covid Protocols) को और कड़ा करने की चेतावनी भी दे दी है. (Source: Reuters)

5/5

कोरोना अपडेट

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,164 नए मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,21,665 हो गई है. अब तक देश में कुल 40.64 करोड़ से अधिक लोगों को Corona Vaccine लग चुकी है.