• होम
  • तस्वीरें
  • PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स

PNB ने ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर 0.30% तक बढ़ाई ब्याज दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट्स

PNB hikes fixed deposit rates: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab Nationa Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. पीएनबी (PNB) ने चुनिंदा फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FDs) के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.नई ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होंगी. पीएनबी की वेबसाइट के मुताबिक, नई दरें 20 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं.
Updated on: February 20, 2023, 02.16 PM IST
1/4

FD पर 5 से 30 bps बढ़ाई दरें

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने चुनिंदा एफडी की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट्स (bps) तक की बढ़ोतरी की है. ब्याज दरें 5 से 30 bps की रेंज में बढ़ाई गई हैं. 271 दिनों और 1 वर्ष से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि के लिए बैंक ने रेगुलर नागरिकों के लिए ब्याज दर 30 बीपीएस बढ़ाकर 5.50% से 5.80% कर दी है.

2/4

2 से 3 वर्ष की FD पर ब्याज दर 25 bps बढ़ाया

एक वर्ष से 665 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी को 5 बीपीएस बढ़ाकर 6.80% कर दिया. इसी तरह, 667 दिनों और 2 साल में मैच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज दर 5 बीपीएस बढ़ाकर 6.80% कर दिया गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने 2 वर्ष और 3 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली एफडी दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है और ब्याज दर 6.75% से  बढ़कर 7% हो गया.

3/4

सीनियर सिटीजन्स के लिए PNB एफडी की ब्याज दर

PNB ने 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम के टेन्योर वाले सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाकर 6% से 6.30% कर दी है. बैंक ने 1 वर्ष और 665 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को 5 bps से बढ़ाकर 7.30% कर दिया है. 667 दिनों और 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी की ब्याज दर 5 bps बढ़ाकर 7.30% कर दिया. पीएनबी ने 2 वर्ष से 3 वर्ष के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर 7.25% से बढ़ाकर 7.50% कर दी है.

4/4

सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए FD पर ब्याज दर

बैंक ने सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए 271 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम के टेन्योर  के लिए ब्याज दर 30 bps बढ़ाकर 6.30% से 6.60% कर दी है. बैंक ने 1 साल से 665 दिन और 667 दिन से 2 साल की जमा दरों को 5 bps बढ़ाकर 7.60% कर दिया. 2 वर्ष से ज्यादा और 3 वर्ष तक की FD पर पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज दर 7.55% से बढ़ाकर 7.80% कर दी है. आपको बता दें कि 60 से 80 वर्ष की आयु के लोग सीनियर सिटीजन्स हैं, जबकि 80 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोग सुपर सीनियर सिटीजन्स हैं.