• होम
  • तस्वीरें
  • PM kisan news: इन भूमिहीन किसानों के खाते में भी आएगी 2000 रुपये की किस्त, PM Modi ने किया ये ऐलान

PM kisan news: इन भूमिहीन किसानों के खाते में भी आएगी 2000 रुपये की किस्त, PM Modi ने किया ये ऐलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 जनवरी को असम के शिवसागर जिले में जेरेंगा पठार में रहने वाले भूमिहीन लोगों के लिए 1.6 लाख भूमि पट्टा आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन किसानों को अब PM Kisan Samman Nidhi स्कीम का फायदा मिल सकेगा.
Updated on: January 24, 2021, 10.57 AM IST
1/6

सरकार बढ़ा सकती है फंड 

1 फरवरी को आने वाले आम बजट (Union Budget) को लेकर कुछ ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं. 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) बजट पेश करेंगी. जनता की इस बजट से काफी उम्मीदें हैं कि उनके लिए कुछ खास होगा. हालांकि वित्त मंत्री भी इशारा कर चुकी हैं कि इस बार का बजट काफी स्पेशल होगा. किसानों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री कृषि क्षेत्र के लिए कुछ खास ऐलान करेंगी. PM Kisan Samman Nidhi Scheme की रकम को लेकर चल रहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसमें इजाफा हो सकता है. अभी इस स्कीम के तहत किसान को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. लेकिन किसानों को लगता है कि आने वाले समय में हर 4 महीने पर मिलने वाली 2000 रुपये की किस्त बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगी. योजना का लाभ 11 करोड़ 50 लाख किसान उठा रहे हैं. 1 एकड़ में धान की खेती पर 3-3.5 हजार रुपये का खर्च आता है, जबकि गेहूं की खेती पर 2-2.5 हजार रुपये खर्च होते हैं. जिन किसानों के पास इससे ज्यादा जमीन है उनके लिए 6,000 रुपये की रकम काफी कम है. किसानों की मांग है कि इस रकम को और बढ़ाया जाए ताकि खेती का खर्च निकल सके.  

2/6

खेती के लिए बजट

कारोबारी साल 2019-20 के लिए एग्री बजट आवंटन 1.51 लाख करोड़ रुपये था, जिसे मामूली बढ़ाकर कारोबारी साल 2020-21 के लिए 1.54 लाख करोड़ कर दिया गया. इसके अलावा ग्रामीण विकास के लिए आवंटन भी 2019-20 में करीब 1.40 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 में बढ़ाकर 1.44 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया. PM Krishi सिंचाई योजना के तहत 2019-20 में 9682 करोड़ से बढ़ाकर 2020-21 में 11,127 करोड़ रुपये और PM Fasal Bima योजना के तहत 2019-20 में 14 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2020-21 में 15,695 करोड़ रुपये कर दिया गया.  

3/6

2018 में शुरू हुई PM Kisan स्कीम

सरकार ने 1 दिसंबर 2018 को किसानों की मदद के लिए PM किसान स्कीम की शुरुआत की थी. अब तक इसकी 7 किस्तें आ चुकी हैं. पीएम मोदी ने इस स्कीम के तहत 18,000 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम जारी की थी. अब तक इस स्कीम के तहत 10.6 करोड़ किसानों को 95,000 करोड़ रुपये की रकम दी गई है.  

4/6

किस्‍त नहीं आई तो Toll Free नंबर पर करें बात

अगर आप इस योजना में रजिस्टर्ड हैं और आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई, तो टोल फ्री नंबर पर फोन कर बात रख सकते हैं. केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं. किसान पीएम-किसान हेल्पलाइन 155261 या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर फोन कर सकते हैं. किसान मंत्रालय के नंबर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.  

5/6

Mobile ऐप से मदद लें

बैलेंस चेक करने के लिए आप वेबसाइट pmkisan.gov.in से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल ऐप की मदद से खुद को अपडेट भी रख सकते हैं. इस ऐप को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में किस्‍त का स्‍टेटस भी पता चल जाएगा. खातों में पैसे भेजने की जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाती है. इसके लिए फोन नम्बर बैंक खाते में अपडेट होना जरूरी है. अगर आपका फोन नम्बर बैंक में रजिस्टर है तो आपके पास पैसे जमा होते ही SMS आ जाएगा.  

6/6

ये है रजिस्‍ट्रेशन का तरीका

PM Kisan में रजिस्‍ट्रेशन के लिए पास के CSC (Common service centre) पर जाना पड़ेगा. अगर आपने PM Kisan ऐप को डाउनलोड कर लिया है तो घर बैठे ही ये सारे काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं. इस ऐप के जरिए योजना से जुड़ी जरूरी शर्तों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है.