• होम
  • तस्वीरें
  • PM Kisan खाते में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस, ऐप से और आसानी से लगता है पता

PM Kisan खाते में ऐसे चेक करें अपना बैलेंस, ऐप से और आसानी से लगता है पता

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी में नकदी के संकट से निपटने के लिए सरकार किसानों की मदद उनके खाते में 2000-2000 रुपए भेजकर कर रही है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना है. Lockdown से अब तक किसानों के खाते में 19,350.84 करोड़ रुपये की मदद भेजी जा चुकी है. अब तक किसानों को 5 किस्‍त भेजी मिली हैं.
Updated on: June 25, 2020, 08.05 AM IST
1/5

2000 रुपए

इस योजना के तहत किसानों को हरेक कारोबारी साल में 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में कुल 6000 रुपये की मदद दी जाती है. लेकिन इस साल यह किस्‍त पहले जारी कर दी गई है. अगर आपको अपने खाते में किस्‍त आने का पता करना है तो उसका तरीका बहुत आसान है.

2/5

ऐसे डाउनलोड करें ऐप

बैलेंस चेक करने के लिए आप वेबसाइट pmkisan.gov.in से जुड़े रह सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल ऐप की मदद से खुद को अपडेट भी रख सकते हैं. इस ऐप को Google प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में किस्‍त का स्‍टेटस भी पता चल जाएगा.

3/5

रजिस्‍ट्रेशन का तरीका

PM Kisan में रजिस्‍ट्रेशन के लिए पास के CSC (Common service centre) पर जाना पड़ेगा. अगर आपने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया तो घर बैठे ही ये सारे काम आसानी से निपटाए जा सकते हैं. इस ऐप के जरिए योजना से जुड़ी जरूरी शर्तों के बारे में आसानी से जाना जा सकता है.

4/5

ऐसे चेक करें बैलेंस

खातों में पैसे भेजने की जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर SMS के जरिए दी जाती है. इसके लिए फोन नम्बर बैंक खाते में अपडेट होना जरूरी है. अगर आपका फोन नम्बर बैंक में रजिस्टर है तो आपके पास पैसे जमा होते ही SMS आ जाएगा.

5/5

पासबुक एंट्री

अगर 2000 रुपए की किस्‍त आने का मैसेज नहीं आया तो आप अपनी पासबुक अपडेट या एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाल कर खाते की डिटेल ले सकते हैं.