• होम
  • तस्वीरें
  • ऑनलाइन फ्रॉड से लगता है डर, ICICI Bank की इन टिप्स को कर लें याद, नहीं कटेगी जेब

ऑनलाइन फ्रॉड से लगता है डर, ICICI Bank की इन टिप्स को कर लें याद, नहीं कटेगी जेब

Online Fraud: ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए कहा कि अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में पड़ी जरूरी जानकारी को बचाने के लिए हमेशा ट्रस्टेड और ऑफिशियस सोर्स से ही App को इंस्टाल करें.
Updated on: July 15, 2022, 07.24 PM IST
1/5

भरोसे के सोर्स से ही इंस्टाल करें ऐप

ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए कहा कि अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में पड़ी जरूरी जानकारी को बचाने के लिए हमेशा ट्रस्टेड और ऑफिशियस सोर्स से ही App को इंस्टाल करें.   

2/5

सोशल मीडिया पर साझा न करें गोपनीय जानकारी

अगर आपको बैंक की किसी सर्विस को लेकर या किसी अन्य मुद्दे पर शिकायत दर्ज करानी है, तो हमेशा अपने शिकायत से संबंधित जानकारी कंपनी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के DM में जाकर निजी तौर पर शेयक करें. कभी भी सोशल मीडिया पर पब्लिकली अपनी कोई भी जानकारी साझा न करें.  

3/5

बैंक कर्मचारी फोन पर नहीं मांगते जरूरी जानकारी

ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स को कहा कि बैंक के कर्मचारी आपकी गोपनीय जानकारी कभी भी फोन पर नहीं पूछते हैं. ऐसे में किसी भी तरह का लालच या वार्निंग देते हुए कोई आपसे आपकी निजी जानकारी मांगे तो उसे कभी भी फोन पर यह जानकारी साझा न करें.  

4/5

सिक्योर वाई-फाई का ही करें इस्तेमाल

अगर आपको अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन में मौजूद जरूरी और गोपनीय जानकारी को आसानी से हैक होने से बचाना है, तो पब्लिक प्लेस पर हमेशा ही सिक्योर वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें.  

5/5

क्यू कोड को लेकर सावधान

ICICI बैंक ने कहा कि UPI ट्रांजैक्शन करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि QR कोड का इस्तेमाल केवल भुगतान करने के लिए किया जाता है. यदि कोई आपसे कहता है कि पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको QR कोड स्कैन करना होगा, तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.