• होम
  • तस्वीरें
  • सेंट्रल बैंक ने भी सस्‍ता किया Home-Car लोन, जानिए क्‍या हो गए नए रेट

सेंट्रल बैंक ने भी सस्‍ता किया Home-Car लोन, जानिए क्‍या हो गए नए रेट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हर टर्म के MCLR में 10 बेसिस प्‍वाइंट की कटौती की है. अब 1 साल के लिए MCLR 7.2% हो गया है. पहले यह 7.3% था. ये दरें 15 जुलाई 2020 से प्रभावी हो गई हैं. इस कटौती का असर Home loan, car loan की Emi पर पड़ेगा.
Updated on: July 15, 2020, 01.06 PM IST
1/5

Home loan

इससे पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने भी Home, Car और दूसरे लोन सस्‍ते किए हैं. बैंक ने MCLR में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है. नई दरें 12 जुलाई से लागू हो चुकी हैं.

2/5

MCLR

बैंक के मुताबिक अब 1 साल के MCLR को 7.65 प्रतिशत से घटाकर 7.60 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी तरह 6 महीने के लिए MCLR अब 7.50 प्रतिशत की जगह 7.45 प्रतिशत होगा.

3/5

SBI

इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने छोटी अवधि के लिए MCLR में 0.05 से 0.10 प्रतिशत की कमी की थी. एक अन्य बैंक इंडियन ओवरसीज बैंक (IoB) ने भी सभी टर्म के लिए एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की थी. केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी इसमें कटौती कर चुके हैं.

4/5

बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र

केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) में क्रमश: 0.10 प्रतिशत और 0.20 प्रतिशत की कटौती को ऐलान किया था. यह कटौती सभी तरह के कर्ज पर की गई है, जो 7 जुलाई से प्रभावी हो चुकी है.

5/5

Canara bank

बेंगलुरु स्थित केनरा बैंक ने 1 साल के एमसीएलआर को घटाकर 7.55 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.65 प्रतिशत थी. केनरा बैंक के मुताबिक एक दिन और एक महीने के लिए ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.20 प्रतिशत किया गया है.