• होम
  • तस्वीरें
  • महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी नोट पर पहली बार कब छपी ? कितने का था पहला नोट, तस्वीरों में समझिए

महात्मा गांधी की तस्वीर करेंसी नोट पर पहली बार कब छपी ? कितने का था पहला नोट, तस्वीरों में समझिए

आप कैश के तौर पर पैसे खर्च करते हैं तो जाहिर है आपके हाथ में भारतीय मुद्रा (Indian Currency Note) यानी रुपया होता है. इन नोट पर आप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi) की तस्वीर छपी देखते हैं. क्या कभी आपके जेहन में यह बात आई है कि आखिर पहली बार करेंसी नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर कब आई होगी. अगर नहीं तो आज हम यहां इसके बारे में जान लेते हैं.
Updated on: October 02, 2021, 06.22 PM IST
1/5

सबसे पहले 1969 में छपी तस्वीर

आरबीआई के मुताबिक, साल 1969 में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती के मौके पर उनके सम्मान में उनकी तस्वीर करेंसी नोट पर छापी गई.   (RBI)

2/5

इतने मूल्य के नोट पर छपी फोटो

महात्मा गांधी की तस्वीर सबसे पहले 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 100 रुपये के नोट पर छपी. इसमें गांधीजी सेवाग्राम में बैठे दिखाई दे रहे हैं. हां, 1 रुपये के नोट में चेहरे को फोकस करती तस्वीर छपी थी.   (RBI)

3/5

1987 में 500 रुपये के नोट पर फिर आए महात्मा गांधी 

अक्टूबर 1987 में भारतीय रिजर्व बैंक ने 500 रुपये का नोट जारी किया जिसमें महात्मा गांधी का स्माइलिंग पोर्ट्रेट शामिल किया गया. इसमें लायन कैपिटल और अशोक स्तम्भ पर वाटर मार्क था.   (RBI)

4/5

साल 2000 में एक हजार और 500 के नोट पर छपी तस्वीर

आरबीआई ने 9 अक्टूबर 2000 को नई सीरीज में 1000 रुपये का नोट महात्मा गांधी की तस्वीरों के साथ जारी किया. इसी तरह, 18 नवंबर 2000 को 500 रुपये के नए कलर के नोट भी महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ जारी हुए.  (RBI)

5/5

1 रुपये को छोड़ हर नोट पर गांधी की तस्वीर 

सरकार की तरफ से साल 2015 में एक रुपये का नया नोट जारी किए गए थे. इसमें गांधी की तस्वीर नहीं है. इसके बाद हर वैल्यू के नए नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर छपी है.  (RBI)