• होम
  • तस्वीरें
  • एक वीडियो कॉल से घर बैठे खुल जाएगा बैंक अकाउंट, देश में पहली बार इस बैंक ने शुरू की ये सर्विस

एक वीडियो कॉल से घर बैठे खुल जाएगा बैंक अकाउंट, देश में पहली बार इस बैंक ने शुरू की ये सर्विस

बैंक अकाउंट ओपन कराने के लिए अबतक आपको खुद से ब्रांच तक जाना होता है. इसके अलावा ऑनलाइन भी सेवा लेनी होती है. लेकिन अब टेक्नोलॉजी और रेगुलेटरी बॉडी के परमिशन के बाद बैंकिंग सिस्टम में महज एक वीडियो कॉल से भी घर बैठे आपका बैंक अकाउंट खुल सकता है. प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने 18 मई को Kotak 811 savings account के तौर यह सुविधा शुरू की है. देश में यह इस तरह की पहली सुविधा है.
Updated on: May 19, 2020, 12.39 PM IST
1/5

वीडियो कॉल पर फुल केवाईसी

इस सुविधा के तहत बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपकी फुल केवाईसी एक ही वीडियो कॉल में पूरी हो जाती है. इसके लिए आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं होती है.

2/5

घर पर ये चीजें मौजूद होनी चाहिए

वोडियो कॉल से बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास एक व्हाइट शीट और ब्लैक पेन, घर में कहीं पर एक प्लेन दीवार, अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट होना चाहिए. वीडियो कॉल के लिए घर में किसी शांत जगह का चुनाव कर लें. एक बात जरूर ध्यान में रखें कि इस दौरान आपका भारत में रहना जरूरी है.  

3/5

फुल केवाइसी के लिए तैयार हो डॉक्यूमेंट

बैंक अधिकारी जब आपको फुल केवाईसी के लिए वीडियो कॉल करेंगे तो उस समय आपके पास आधार नंबर या वर्चुअल आईडी, पैन कार्ड और रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर तैयार रहना चाहिए.

4/5

ऐसे करना होता है अप्लाई

कोटक महिंद्रा की वेबसाइट पर 811 Digital Bank Account ऑप्शन पर जाकर खुद को रजिस्टर करें. इसके लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी. ऐसा करने पर बैंक कर्मचारी आपके साथ वीडियो कॉल पर कनेक्ट होता है.

5/5

वीडियो कॉल रिकॉर्ड के तौर पर सेव किया जाता है

बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए किए गए वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग बैंक अपने पास रिकॉर्ड के तौर पर सेव रखता है. बैंक यह सुविधा कोटक महिंद्रा बैंक के बिल्कुल नए कस्टमर को दे रहा है. (फोटो - रॉयटर्स, पीटीआई)