• होम
  • तस्वीरें
  • इस सरकारी योजना में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4,000 रुपए, आप भी जान ले क्या है ये खास प्लान 

इस सरकारी योजना में महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 4,000 रुपए, आप भी जान ले क्या है ये खास प्लान 

कोरोना वायरस (Corona virus) के इस दौर में केंद्र सरकार से लेकर राज्य तक सभी जगह लोगों को आर्थिक और राशन की मदद की जा रही है. इसी बीच योगी सरकार ने बैकिंग सिस्टम (Banking system) को सुधारने के लिए बड़ी पहल शुरू की है.
Updated on: May 25, 2020, 08.44 AM IST
1/5

58 हजार महिलाओं को मिलेगी नौकरी

सरकार ने BC Sakhi Yojana या Banking Correspondent Sakhi योजना की शुरुआत की है. दरअसल, सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी तैनात करने का फैसला लिया है. यह सखियां लोगों की बैंकिंग में मदद करेंगी. पहले चरण में 58 हजार महिलाओं को इस योजना में नौकरी दी जाएगी. 

2/5

बैंकिंग सखी का काम

इस योजना में काम करने वाली सभी बैंकिंग सखी लोगों के घर-घर जाएंगी और वहां सरकार की ओऱ से चलाई जा रही योजनाओं और बैंकिग सुविधाओं के बारे में बताएंगी. यही नहीं, घर बैठे ग्रामीणों के बैंक से जुड़े जरूरी काम भी निपटाएंगी. 

3/5

हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

BC Sakhi Yojana के तहत, हर बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी को सरकार की ओर से अगले 6 महीने के लिए 4000 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. इसके अलावा, बैंकों द्वारा लेनदेन करने पर कमीशन भी दिया जाएगा. इससे महिलाओं को हर माह एक निश्चित आय हो सकेगी. 

4/5

घर बैठे होंगे सारे काम 

इस योजना का उद्देश्य कोरोना संक्रमण को रोकने और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना है. इस योजना के तहत गांव की महिलाएं अब डिजिटल मॉल के माध्यम से लोगों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा पाएंगे और पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगे.   

5/5

मिलेगी ये सुविधा 

इस योजना में महिलाओं को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए भी सरकार की ओर से पैसा दिया जाएगी. प्रत्येक महिला को डिजिटल डिवाइस खरीदने के लिए 50000 रुपए की राशि सरकार की ओर से दी जाएगी. इसके अलावा सरकार की ओर से बैंक सखी को लेनदेन पर कमीशन भी दिया जाएगा.