• होम
  • तस्वीरें
  • जनधन खातों ने बनाया नया रिकॉर्ड, खाते में रकम बढ़ने पर यह मिला तोहफा

जनधन खातों ने बनाया नया रिकॉर्ड, खाते में रकम बढ़ने पर यह मिला तोहफा

जनधन (Jandhan) योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में कुल जमा राशि 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद है. मोदी सरकार ने जनधन योजना 5 साल पहले शुरू की थी. ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 3 अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपये पहुंच गई.
Written By: पीटीआई
Updated on: April 22, 2019, 11.39 AM IST
1/4

1 हफ्ते पहले थे 95,382.14 करोड़

जनधन खातों की संख्या 35.39 करोड़ है. आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को इन खातों में जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपये थी. इससे 1 सप्ताह पहले यह 95,382.14 करोड़ रुपये थी.

2/4

28 करोड़ को मिले रूपे कार्ड

अबतक 27.89 करोड़ से अधिक खाताधारकों को रूपे (Rupay) डेबिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई. इसका मकसद सभी परिवार को बैंक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना था.

3/4

दुर्घटना बीमा बढ़ाया

योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये नये खातों के लिये दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया. साथ ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गयी.

4/4

50% से अधिक खाते महिलाओं के

कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं जबकि करीब 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण तथा अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में खोले गये.