• होम
  • तस्वीरें
  • बैंक में जमा पैसों की ऑनलाइन सेफ्टी का कितना रखते हैं ख्याल? यहां जानें जरूरी बातें

बैंक में जमा पैसों की ऑनलाइन सेफ्टी का कितना रखते हैं ख्याल? यहां जानें जरूरी बातें

ज्यादातर लोग आज इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) का इस्तेमाल करते हैं. यानी नेट बैंकिंग से बैंक में जमा पैसे का ट्रांजेक्शन आप घर बैठे कर पाते हैं. लेकिन कई बार असुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग से आपका पैसा अकाउंट से खाली भी हो सकता है. भारतीय स्टेट बैंक समेत तमाम बैंक समय-समय पर इस बारे में अपने कस्टमर्स को अलर्ट भी करते हैं. ऐसे में आपको कुछ खास सावधानी बरतनी चाहिए. एसबीआई ने इसके लिए पहले ही कुछ खास टिप्स बताए हैं जिससे आप अपनी नेट बैंकिंग को सेफ बनाए रख सकते हैं.  (Pixabay)
Updated on: August 02, 2020, 06.31 PM IST
1/6

बैंक वेबसाइट पर डायरेक्ट URL लिखकर जाएं

अपने ब्राउज़र के एड्रेस बार में सिर्फ URL लिखकर बैंक वेबसाइट पर जाएं. ऑनलाइन बैंकिंग ऑफर करने वाले मोबाइल एप्लिकेशन स्टोर (Google Playstore, Apple App Store, Blackberry App World, Ovi Store, Windows Marketplace आदि) से ऐप डाउनलोड करने की जानकारी रखें. डाउनलोड करने से पहले उसकी प्रामाणिकता परखें. (Pixabay)

2/6

बैंक कभी नहीं करता है कस्टमर को कॉल

बैंक या इसका कोई प्रतिनिधि कभी भी आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड या वन टाइम एसएमएम (उच्च सुरक्षा) पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको ईमेल/ एसएमएस नहीं भेजता है. यहां तक कि फोन कॉल भी नहीं करता है. (Pixabay)

3/6

अनजान ईमेल या एसएमएस का जवाब न दें

कोई भी अनजान या संदिग्ध लग रहे ई-मेल/एसएमएस या फोन कॉल इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आपके खाते से पैसे की धोखाधड़ी करने का एक प्रयास है. कभी भी ऐसे ईमेल/एसएमएस या फोन कॉल का जवाब न दें. (रॉयटर्स)

4/6

संदिग्ध कॉल आए तो तुरंत रिपोर्ट करें

यदि आप इस तरह का कोई भी ई-मेल/एसएमएस या फोन कॉल प्राप्त करते हैं, तो कृपया तुरंत बैंक को रिपोर्ट करें. यदि आपने गलती से अपने क्रेडेंशियल्स की जानकारी शेयर कर दी है तो कृपया तुरंत अपना यूजर एक्सेस लॉक करें. (रॉयटर्स)

5/6

इंटरनेट सिक्योरिटी का रखें खास ख्याल

अपने इंटरनेट सिक्योरिटी के लिए हमेशा नए वर्जन के ऑपरेटिंग सिस्टम (नए सुरक्षा पैच के साथ) का इस्तेमाल करें. ब्राउज़र का लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें. आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम फ़ायरवॉल एनेबल्ड होना चाहिए. साथ ही एंटीवायरस सिग्नेचर भी अप्लाई होना चाहिए. (IANS)

6/6

पासवर्ड को बदलते रहें

समय-समय पर अपने इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड को बदलते रहें. पोस्ट लॉगिन पेज में हमेशा अंतिम लॉग-इन डेट और समय की जांच करें. जहां तक हो सके साइबर कैफे या शेयर्ड पीसी से इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट तक एक्सेस करने से बचें. (रॉयटर्स)