• होम
  • तस्वीरें
  • Internet Banking में एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या करें और क्या न करें, पैसा रहेगा बिल्कुल सेफ

Internet Banking में एक गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्या करें और क्या न करें, पैसा रहेगा बिल्कुल सेफ

Internet Banking: एचडीएफसी बैंक की सलाह है कि अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करते समय वर्चुअल कीबोर्ड सुविधा का इस्तेमाल करें. हमेशा अपनी प्राइवेट अकाउंट डिटेल टाइप करें, इसे कॉपी पेस्ट न करें.
Updated on: July 22, 2022, 02.31 PM IST
1/8

आईडी और आईपिन किसी से भी इसे शेयर न करें

अपनी कंज्यूमर आईडी और आईपिन (IPIN) को प्राइवेट रखें और बैंक स्टाफ सहित किसी से भी इसे शेयर न करें. ब्राउजर के एड्रेस बार पर बैंक का वेबसाइट एड्रेस टाइप करके हमेशा बैंक के होम पेज के जरिए नेटबैंकिंग साइट पर जाएं. अपने ब्राउजर में Auto Complete फीचर को डिसेबल करें.

2/8

वर्चुअल कीबोर्ड के इस्तेमाल में समझदारी

एचडीएफसी बैंक की सलाह है कि अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करते समय वर्चुअल कीबोर्ड (virtual keyboard) सुविधा का इस्तेमाल करें. हमेशा अपनी प्राइवेट अकाउंट डिटेल टाइप करें, इसे कॉपी पेस्ट न करें.

3/8

ट्रांजैक्शन की निगरानी है बेहद जरूरी

अपने ट्रांजैक्शन की नियमित तौर पर निगरानी करें. किसी भी धोखाधड़ी वाले ट्रांजैक्शन का अंदेशा लगे तो  बैंक तुरंत जानकारी दें. नेटबैंकिंग से बाहर निकलने पर हमेशा लॉगआउट करें. ब्राउज़र को सीधे बंद न करें.

4/8

आईपिन कहीं भी न लिखें

अपने नेटबैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करके अपना आईपीआईएन हासिल होते ही उसे बदल दें. अपना आईपिन याद रखें, इसे कहीं भी न लिखें. अपना आईपिन नियमित रूप से बदलते रहें. सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर में फ़ायरवॉल और एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का लेटेस्ट एडिशन स्थापित है.

5/8

यूआरएल में https की जांच करें

बैंक की वेबसाइट पर,लीगल एसएसएल सेफ्टी सर्टिफिकेट (https) की जांच करें. एचटीटीपी में जोड़ा गया "s" एक सुरक्षित वेबसाइट का प्रतिनिधित्व करता है. 

6/8

पब्लिक नेटवर्क से बचें

कभी भी शेयरिंग कंप्यूटर नेटवर्क जैसे साइबर कैफे या पब्लिक वाईफाई नेटवर्क जैसे होटल  या एयरपोर्ट आदि से इंटरनेट बैंकिंग तक एक्सेस करने से बचें. बैंक की वेबसाइट के अलावा दूसरे  ईमेल या साइटों के लिंक पर क्लिक न करें.

7/8

पासवर्ड कहीं भी न लिखें 

इंटरने बैंकिंग के पासवर्ड को कहीं भी न लिखें.साथ ही अपने कंप्यूटर को किसी भी अननोन सोर्स के साथ शेयर न करें. अपने पासवर्ड, ओटीपी, डेबिट कार्ड नंबर और सीवीवी किसी को न बताएं.बैंक स्टाफ को भी नहीं.

8/8

ऐसे ईमेल का न दें जवाब

आपको अगर कोई ऐसा ईमेल (email) मिलता है जिसमें आपसे पर्सनल जानकारी का रिक्वेस्ट किया गया हो, उसका भूल कर भी जवाब न दें. ऐसे पासवर्ड न चुनें जिनका अनुमान लगाना आसान हो जैसे आपकी जन्मतिथि, जीवनसाथी का नाम आदि. अगर ईमेल में कोई अटैचमेंट्स भी हो लेकिन वह किसी विश्वसनीय सोर्स से नहीं तो कभी भी डाउनलोड न करें. लॉग इन करने के बाद अपने अकाउंट को खुला न छोड़ें.