• होम
  • तस्वीरें
  • ICICI बैंक लेकर आया होम उत्सव, पूरा होगा सस्ती दरों पर घर खरीदने का सपना, देखिए डीटेल्स

ICICI बैंक लेकर आया होम उत्सव, पूरा होगा सस्ती दरों पर घर खरीदने का सपना, देखिए डीटेल्स

ICICI Bank Home Utsav: ICICI के होम उत्सव का यह दूसरा एडिशन है, जहां बैंक अपने ग्राहकों को वर्चुअली प्रॉपर्टी दिखाता है. पिछले साल हुए ICICI बैंक के होम उत्सव को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था.
Updated on: October 13, 2021, 10.14 PM IST
1/5

पूरा होगा अपना घर खरीदने का सपना

ICICI बैंक के होम उत्सव में ग्राहकों को देशभर के विभिन्न शहरों में जारी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में से अपने सपनों का घर चुनने का मौका मिलेगा. कस्टमर्स बैंक द्वारा अप्रूव्ड इन प्रोजेक्ट्स में से ब्राउज करके अपने घर या ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी विशेष लाभ के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

2/5

कम दर पर आसानी से मिलेगा लोन

ICICI बैंक के इस होम उत्सव में ग्राहकों को 6.70 फीसदी की शुरूआती ब्याज दर से होम लोन और स्पेशल प्रोसेसिंग फीस का लाभ मिलेगा. ऐसा कोई भी व्यक्ति, जिसका ICICI बैंक से कोई बैंकिंग संबंध न हो, उसे भी एक्सप्रेस होम लोन प्लेटफॉर्म के जरिए आसान चरणों में होम लोन के डिजिटल स्वीकृति मिलेगी.

3/5

इन शहरों में है प्रॉपर्टी खरीदने का मौका

ICICI बैंक के होम उत्सव में भारत के 12 शहरों में 200 से अधिक डेवलपर्स के 350 से अधिक प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें मुंबई एमएमआर, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, पुणे, नासिक, वडोदरा, सूरत और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं.

4/5

कहां करना है विजिट

ICICI बैंक का यह वर्चुअल होम उत्सव दिसंबर, 2021 के अंत तक चलेगा. ग्राहक इसे ऑफिशियल वेबसाइट www.homeutsavicici.com पर विजिट कर देख सकते हैं. ग्राहकों को अपनी जरूरतों बजट, स्थान और निर्माण की स्थिति के हिसाब से प्रॉपर्टी की तलाश कर सकते हैं.

5/5

होम उत्सव का दूसरा एडिशन

ICICI के होम उत्सव का यह दूसरा एडिशन है, जहां बैंक अपने ग्राहकों को वर्चुअली प्रॉपर्टी दिखाता है. पिछले साल हुए ICICI बैंक के होम उत्सव को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था.