• होम
  • तस्वीरें
  • Credit Card तो बनकर आ गया घर, सही इस्तेमाल करना जानते हैं आप? यहां जानें स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा

Credit Card तो बनकर आ गया घर, सही इस्तेमाल करना जानते हैं आप? यहां जानें स्मार्ट तरीका, होगी बड़ी सुविधा

How to use credet cards: क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाने पर यूजर को भारी-भरकम (40 प्रतिशत तक से भी ज्यादा) ब्याज चुकाना पड़ता है.
Updated on: July 21, 2022, 02.30 PM IST
1/5

सही खरीदारी के लिए सही कार्ड का इस्तेमाल

अगर आपके पास एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप अपनी जरूरतों के आधार पर सही कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर आप अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा यात्रा पर खर्च करते हैं जैसे कि उड़ान टिकट, होटल, और बहुत कुछ बुक करते हैं तो ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें.इससे आप रिवॉर्ड पॉइंट भी कमा सकते हैं.

2/5

ईएमआई में बिल का पेमेंट करें

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का एक सबसे बेहतर तरीका है अपनी खरीदारी को मासिक किस्त में बदलना. इससे आप अपनी सुविधा के मुताबिक बिलों का भुगतान करें. इससे आप पर बड़ी राशि चुकाने का दबाब नहीं रहेगा.

3/5

पर्सनल लोन का विकल्प इमरजेंसी में चुनें

कई ऋणदाता अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स को अपनी अप्रयुक्त क्रेडिट सीमा (unused credit limit ) को मामूली ब्याज पर पर्सनल लोन में बदलने की परमिशन देते हैं. यह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को उनकी तत्काल जरूरतों को कुछ ही समय में पूरा करने में मदद करता है.

4/5

रिवॉर्ड पॉइंट का यूज कर करें ऑनलाइन खरीदारी

जब आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो क्रेडिट कार्ड (Credit Card) 2x रिवॉर्ड पॉइंट ऑफर करते हैं. बैंकबाजार का कहना है कि खरीदारी में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादा सही है.

5/5

अपने रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करें

बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को होटल बुकिंग,फ्लाइट टिकट आदि पर छूट पाने के लिए अपने रिवॉर्ड पॉइंट को भुनाने की परमिशन देते हैं. ये रिवॉर्ड पॉइंट यूजर्स को स्पेशल शॉपिंग वाउचर, कैशबैक और रिचार्ज वाउचर प्रदान करते हैं.