• होम
  • तस्वीरें
  • कैसे बनाया जाता है UPI अकाउंट? क्या हैं इसके फायदे और कैसे होता है पेमेंट, जानिए सबकुछ

कैसे बनाया जाता है UPI अकाउंट? क्या हैं इसके फायदे और कैसे होता है पेमेंट, जानिए सबकुछ

क्या आपको भी नेट बैंकिग (Net Banking) से पैसा ट्रांसफर करने में परेशानी होती हैं...अगर हां तो अब आप सिर्फ एक कोड की मदद से बिना कोई डिटेल्स भरे आसानी से पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं.
Updated on: June 05, 2020, 12.44 PM IST
1/5

आसानी से पैसा होगा ट्रांसफर

यूपीआई की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (money transfer) कर सकते हैं. यूपीआई के ऐप काफी खास होते हैं क्योंकि ये सिर्फ पेमेंट का ही काम नहीं करते बल्कि और भी कई सारे काम करते हैं. इस समय आप BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

2/5

इन बैंकों में मिलती है UPI की सुविधा

UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास मेंबर बैंक का खाता होना चाहिए. यानी कि आपके बैंक की ओर से यूपीआई इस्तेमाल करने की सुविधा मिलनी चाहिए. इस समय फिलहाल SBI, HDFC, Icici Bank के अलावा भी कई बैंक लिस्ट में शामिल हैं. सभी मेंबर बैंकों की लिस्‍ट के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं - https://www.upichalega.com/member-banks.php

3/5

UPI अकाउंट को इस तरह से करें एक्टिवेट 

यूपीआई अकाउंट बनाने (UPI account create) के लिए आप कोई भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर इस पर रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आपको अपना अकाउंट इसमें एड करना होता है. अकाउंट जोड़ने के बाद यहां पर आपको अपना बैंक का नाम सर्च करना होगा. बैंक का नाम क्लिक करने के बाद आपको अपना अकाउंट ऐड करना होगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हुआ होगा तो वो सामने आ जाएगा. अकाउंट को सिलेक्ट करें. इसके बाद पेमेंट करने के लिए आपको अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना होती है. उसे देने के साथ ही आपका यूपीआई अकाउंट बन जाता है.

4/5

इस तरह से कर सकते हैं काम 

UPI के जरिए आप बिल पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना (money transfer in account) और रिचार्ज भी कर सकते हैं.   

5/5

कितनी है लिमिट? 

एनपीसीआई की वेबसाइट के अनुसार, अभी एक खाते से रोजाना 1 लाख रुपए का ट्रांजेक्‍शन किया जा सकता है. इस ऊपरी सीमा के तहत अलग-अलग बैंकों ने अपनी सब-लिमिट बना रखी है. इसके लिए आपको अपने बैंक से संपर्क करना होगा.