• होम
  • तस्वीरें
  • आपके Credit Score के 'अच्छे दिन' ला सकता है कर्ज, इन 5 वजहों से अच्छा होता है आपका लोन

आपके Credit Score के 'अच्छे दिन' ला सकता है कर्ज, इन 5 वजहों से अच्छा होता है आपका लोन

Positive Impacts Of A Loan On Your Credit Score: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका लोन आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा भी होता है? लेकिन वो कैसे? आइए जानते हैं.
Updated on: September 05, 2023, 01.49 PM IST
1/5

1. क्रेडिट हिस्ट्री होती है तैयार

लोन भरने या क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री तैयार होती है. जब आप टाइम से अपना कर्ज भरते हैं, तो इससे आप अपनी फाइनेंशियल रिस्पॉन्सिबिलिटी पूरी करते हैं, इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर तैयार होता है. क्रेडिट स्कोर ही यह तय करता है कि आगे आपको कोई और लोन मिलेगा या नहीं.

2/5

2. क्रेडिट हिस्ट्री की होती है शुरुआत

स्टूडेंट लोन या क्रेडिट कार्ड ऐसे लोन होते हैं, जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री की जर्नी शुरू करते हैं. क्योंकि जाहिर सी बात है कि ये सवाल भी उठता है कि जब जीरो क्रेडिट है तो लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कैसे कैलकुलेट होगा. क्रेडिट स्कोर बिल्ड होने पर ही CIBIL जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपका क्रेडिट स्कोर कैलकुलेट करते हैं.

3/5

3. मजबूत क्रेडिट पोर्टफोलियो 

अगर आप अलग-अलग तरह के लोन लेते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट अकाउंट तैयार होता है, और अगर आपके पास एक डाइवर्सिफाइड क्रेडिट अकाउंट और आप टाइम पर कर्ज चुका रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत होता है.

4/5

4. लंबी क्रेडिट हिस्ट्री

आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जितनी लंबी होगी और उसमें जितनी लंबी रीपेमेंट हिस्ट्री होगी, आपका क्रेडिट स्कोर उतना ही बढ़िया होगा. पर्सनल लोन, होम लोन वगैरह की लंबी रीपेमेंट हिस्ट्री से आपके क्रेडिट अकाउंट की हिस्ट्री लंबी होती है, जिससे क्रेडिट स्कोर इंप्रूव होता है.

5/5

5. Debt-to-income रेशियो

अनसिक्योर्ड लोन लेते हैं तो इससे आपको डेट कंसॉलिडेशन में मदद मिलती है. इससे आपका डेट-टू-इनकम रेशियो कम होता है.