• होम
  • तस्वीरें
  • आया सस्ते Home Loan का मौसम, जानिए 30 लाख तक के घर के लिए किस बैंक का लोन सबसे अच्छा

आया सस्ते Home Loan का मौसम, जानिए 30 लाख तक के घर के लिए किस बैंक का लोन सबसे अच्छा

Sabse Sasta Home Loan Yahan : Home Buyers के लिए अच्‍छी खबर है. सरकारी के साथ प्राइवेट बैंकों ने Real Estate बाजार में जान फूंकने के लिए Home Loan latest interest rates घटा दिए हैं. ये रेट्स 10 साल में सबसे कम के स्‍तर पर हैं. खासकर 30 लाख के बजट में घर या Flat खरीदने वालों को बड़ा फायदा हो सकता है. इन बैंकों में SBI Home Loan, HDFC Home Loan, ICICI Bank Home Loan और Kotak Mahindra Bank Home Loan शामिल हैं.
Updated on: March 05, 2021, 01.32 PM IST
1/6

SBI का Home Loan

Home Loan की ब्याज दरों में भारी कटौती करते हुए Sbi ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है. होम लोन की ब्याज दरें 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए 6.70 फीसदी से शुरू हैं और 75 लाख से 5 करोड़ रुपये की लिमिट में लोन के लिए 6.75 फीसदी हैं. यही नहीं बैंक Loan Amount और सिबिल स्कोर देखकर 0.70 फीसदी या 70 बेसिस प्वॉइंट तक का डिस्काउंट भी दे रहा है. अगर घर खरीदने के लिए लोन लेने वाली कोई महिला ग्राहक है तो उसे 5 Basis Point की छूट दी जा रही है. SBI YONO ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको 5 बेसिस प्वॉइंट की अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

2/6

SBI Home Loan Interest rates

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की तरफ से ऑफर किए जा रहे होम लोन के लिए आपको प्रोसेसिंग फीस (Processing fee) भी नहीं देनी होगी. बैंक की तरफ से इस पर 100 फीसदी की छूट दी जा रही है. खबर के मुताबिक, यह छूट 31 मार्च 2021 तक के लिए है.

3/6

Kotak Mahindra ka Home Loan SBI Se bhi sasta

Kotak Mahindra बैंक ने एक स्पेशल ऑफर निकाला है जिसके तहत होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 6.65 फीसदी रखी गई है. हालांकि सबसे कम ब्याज दर का फायदा केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही मिलेगा. कोटक महिंद्रा बैंक के स्पेशल ऑफर में तय शर्तों पर SBI से भी कम ब्याज दर पर होम लोन दिया जा रहा है. बैंक का दावा है कि अब होम लोन सेक्टर में उससे ज्यादा सस्ता होम लोन कोई दूसरा बैंक नहीं दे रहा है. इस ऑफर की अंतिम तारीख 31 मार्च है. इससे पहले आप 6.65 फीसदी की दर से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4/6

31 मार्च तक ऑफर (31 March taq Home Loan Par offer)

कोटक महिंद्रा बैंक ने ये भी साफ कर दिया है कि 6.65 फीसदी की दर से होम लोन उन्हीं ग्राहकों को दिया जाएगा जिनका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) या सिबिल (CIBIL) अच्छा होगा. इसके अलावा मूल्य के अनुपात में कर्ज (Loan to Value) का आंकलन भी बैंक करेगा. इसको ऐसे भी समझा जा सकता है कि महीने की कुल कमाई का कितना हिस्सा लोन की ईएमआई में जा रहा है, इसकी पूरी पड़ताल करने के बाद ही 6.65 फीसदी की दर से आवेदक को लोन मिलेगा.

5/6

HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 परसेंट की कटौती की

देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC ने घर लेने वालों को कम ब्याज का तोहफा दिया है. HDFC ने ब्याज दरों में 0.05 परसेंट की कटौती की है. HDFC की ब्याज दरों में कटौती का फायदा सभी मौजूदा Home Loan कस्टमर्स को होगा. जो कस्टमर्स 6.75 परसेंट की न्यूनतम ब्याज दर का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें बैंक से संपर्क करना होगा जिसके लिए उन्हें फीस भी चुकानी होगी.

6/6

ICICI Bank भी कूदा लोनवॉर में

ICICI Bank ने भी शुक्रवार को होम लोन पर ब्याज घटा दिया है. ICICI Bank अब 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध कराएगा. आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 5 मार्च 2021 से लागू हो गई हैं. ICICI Bank का बीते 10 साल में यह सबसे सस्ता होम लोन रेट है. इसके तहत कस्टमर्स 75 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. 75 लाख रुपये से ज्यादा के लोन के लिए कस्टमर्स को 6.75 प्रतिशत का ब्याज देना होगा. यह रिवाइज्ड होम लोन ब्याज दर 31 मार्च 2021 तक के लिए उपलब्ध है.