• होम
  • तस्वीरें
  • HDFC Bank देता है WhatsApp बैंकिंग की भी सुविधा, घर बैठे मिलती हैं कई सर्विस

HDFC Bank देता है WhatsApp बैंकिंग की भी सुविधा, घर बैठे मिलती हैं कई सर्विस

आप चैटिंग और कॉलिंग के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर आप प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के कस्टमर हैं तो आप व्हाट्सऐप से बैंकिंग सर्विस का फायदा ले सकते हैं. एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स को इसकी भी सुविधा दी है. इसके कई फायदे भी हैं. इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. यहां हम व्हाट्ऐप बैंकिंग के फायदों को यहां समझने की कोशिश करते हैं.
Updated on: July 31, 2020, 08.00 PM IST
1/5

एचडीएफसी बैंक का व्हाट्सऐप नंबर

एचडीएफसी बैंक ने अपने कस्टमर्स को व्हाट्सऐप के जरिए बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए एक नंबर 7065970659 जारी कर रखा है. इस नंबर के जरिए आप बैंक से कनेक्ट हो सकते हैं. (जी बिजनेस)

2/5

ऐसे होना होता है बैंक के व्हाट्सऐप नंबर के साथ रजिस्टर

इस सुविधा के लिए कस्टमर को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7065970659 पर मिस्ड कॉल देना होता है या SMS SUB to 7065970659 करना होता है. तभी आप व्हाट्सऐप नंबर से जुड़ पाते हैं. नंबर सेव कर मैसेज विंडो में “Hi” लिखकर भेजकर चैटिंग शुरू कर सकते हैं. (रॉयटर्स)

3/5

इन सबकी ले सकते हैं जानकारी 

एचडीएफसी बैंक से कस्टमर व्हाट्सऐप के जरिए अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, लेटेस्ट अकाउंट स्टेटमेंट और चेक से जुड़ी सभी जानकारी और अपडेट ले सकते हैं. आप प्री अप्रूव्ड ऑफर की जानकारी ले सकते हैं. अगर आपने फिक्स्ड डिपॉजिट करा रखा है तो इसका भी समरी ले सकते हैं. (रॉयटर्स)

4/5

क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल भी जान सकते हैं

एचडीएफसी बैंक के व्हाट्सऐप नंबर से जुड़कर आप अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल भी जान सकते हैं. अपने कार्ड का स्टेटमेंट मंगा सकते हैं. आपके कितने रिवॉर्ड प्वाइंट्स हैं, ये जान सकते हैं. क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध लिमिट भी जान सकते हैं. (रॉयटर्स)

5/5

मैसेज और पेमेंट्स अलर्ट्स भी मिलते हैं

बैंक के व्हाट्सऐप नंबर से आपको जरूरी अपडेट्स, पेमेंट अलर्ट, किसी ब्रांच का IFSC कोड, कार लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट आदि की भी जानकारी ले सकते हैं. (रॉयटर्स)