• होम
  • तस्वीरें
  • Best Bank Employers 2021: भारत में काम करने के लिए बेस्ट हैं ये बैंक, Forbes की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Best Bank Employers 2021: भारत में काम करने के लिए बेस्ट हैं ये बैंक, Forbes की लिस्ट में शामिल हैं ये नाम

Best Bank Employers of India: ICICI Bank ने Forbes की दुनिया के बेस्ट इम्प्लॉयर्स की लिस्ट में भारत की ओर से बेस्ट बैंकिंग इम्प्लॉयर होने का खिताब हासिल किया है.
Updated on: October 29, 2021, 01.57 PM IST
1/5

आईसीआईसीआई बैंक

Forbes ने निजी बैंक ICICI बैंक को भारत में बेस्ट बैंकिंग इम्प्लॉयर माना है. बैंक की ग्लोबल रैंकिंग 65 है, लेकिन भारत में यह बैंकिंग सेक्टर की टॉप कंपनी है.

2/5

एचडीएफसी बैंक

Forbes की लिस्ट में भारत की ओर से बैंकिंग सेक्टर की दूसरी टॉप कंपनी HDFC बैंक है, जिसकी ग्लोबल रैंकिंग 77 है.

3/5

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

भारत के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Forbes की लिस्ट में भारत की ओर से बैंकिंग सेक्टर में तीसरा स्थान हासिल किया है. बैंक की ग्लोबल रैंकिंग 119 है.

4/5

एक्सिस बैंक

एक और प्राइवेट बैंक ने फोर्ब्स की इस बेस्ट इम्प्लॉयर की लिस्ट में भारत के बैंकिंग सेक्टर में चौथा स्थान हासिल किया है. एक्सिस बैंक (Axis Bank) की ग्लोबल रैंकिंग 254 है.

5/5

इंडिन बैंक

इंडियन बैंक (Indian Bank) फोर्ब्स की लिस्ट में भारत की ओर से बैंकिंग सेक्टर में पांचवा सबसे अच्छा इम्प्लॉयर है, जिसकी ग्लोबल रैंकिंग 314 है.