• होम
  • तस्वीरें
  • सरकारी बैंक कराएंगे तगड़ी कमाई! FDs पर 7% से ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं ये 5 सॉलिड बैंक

सरकारी बैंक कराएंगे तगड़ी कमाई! FDs पर 7% से ज्‍यादा ब्‍याज दे रहे हैं ये 5 सॉलिड बैंक

देश के कई सरकारी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 0.5% ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी लंबी अवधि में कम जोखिम और बेहतर रिटार्न का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन बैंक्स की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भरोसा कर सकते हैं. दरअसल अगर आप कम टैक्स के दायरे में आते हैं और कम निवेश के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए FD बेहतर ऑप्शन है. आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न.
Updated on: November 07, 2022, 04.00 PM IST
1/5

एक्सेस बैंक

एक्सेस बैंक ने 5 करोड़ रुपए से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की. संशोधन के बाद बैंक ने 46 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी पर ब्याज दरों में 115 बीपीएस तक इजाफा किया गया है. Axis Bank अब 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर आम नागरिक को 3.50% से 6.50% और सीनियर सिटीजन्स को 3.50% से 7.25% ब्याज ऑफर कर रहा है. 

2/5

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 599 दिन में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7% की दर से ब्याज दे रहा है. 7% का ये रिटर्न आपको 2 करोड़ रुपए से कम रकम की डिपॉजिट पर मिलेगा. इसकी पूरी जानकारी आपको बैंक की ऑफिशियल साइट पर मिल जाएगी.  

3/5

कैनरा बैंक

कैनरा बैंक 666 दिनों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट लेकर आया है. बैंक अपने कस्टमर्स को इस खास FD पर 7% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 0.50% ज्यादा 7.5% है. 

4/5

पंजाब नेशनल बैंक

पंजाब नेशनल बैंक 600 दिनों के लिए 2 करोड़ रुपए से कम रकम पर 7% की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज हर 7.50% है. बता दें बैंक  ने अपनी टर्न डिपॉजिट में 26 अक्टूबर को बदलाव किया है. 

5/5

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया 777 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.25% की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक अपने इस फिक्स्ड डिपॉजिट को 'स्टार सुपर ट्रिपल सेवेन FD' के नाम से पेश कर रहा है. कुछ टाइम पीरियड के लिए इस स्पेशल FD पर कस्टमर्स को 7.25% की दर से इंट्रस्ट मिल रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए ये ब्याज दर 0.50% ज्यादा यानी 7.75% मिल रहा है.