• होम
  • तस्वीरें
  • Fixed Deposit में निवेश के हैं कई लाभ, फिक्स्ड इनकम के साथ होती है टैक्स सेविंग

Fixed Deposit में निवेश के हैं कई लाभ, फिक्स्ड इनकम के साथ होती है टैक्स सेविंग

Fixed Deposit: हम सभी निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प की तलाश में रहते हैं. एक ऐसा ऑप्शन जो सुरक्षित भी हो और रिटर्न भी दे. बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट इन्वेस्टमेंट का एक भरोसेमंद ऑप्शन है.
Updated on: January 30, 2022, 11.48 AM IST
1/5

गारंटीड रिटर्न

FD पर ब्‍याज दरों में बदलाव का असर नहीं होता है. एक बार जिस ब्‍याज दर FD में आपने निवेश कर दिया, वह आपको गारंटीड मिलेगा. इस दौरान, अगर ब्याज दर कम होती है तो भी तय ब्याज ही मिलेगा. अगर इस दौरान बैंक अपनी ब्याज दर को बढ़ा देती है तो निवेशक को इसका फायदा नहीं मिलता है. वहीं, अगर घटा भी दें तो निवेशक को कोई नुकसान होगा.  

2/5

टैक्स छूट

Fixed deposit में टैक्स सेविंग का फायदा मिलता है. हालांकि, यह फायदा सभी फिक्स्ड डिपॉजिट पर नहीं मिलता. 5 साल की FD करने पर इनकम टैक्स छूट मिलती है. डिपॉजिट अमाउंट के साथ ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं देना होता.

3/5

लोन ले सकते हैं

FD पर लोन की भी सुविधा होती है. अच्छी बात ये है कि इसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से लोन चुकाया जा सकता है. FD की कुल वैल्यू का 90% तक लोन मिल सकता है. FD पर लोन की ब्याज दर आपके निवेश पर मिलने वाले ब्याज से 1-2% ज्यादा होती है. मतलब यह कि आपको अगर FD पर 4% ब्याज मिल रहा है तो लोन 6% ब्याज पर मिल सकता है.

4/5

इमरजेंसी में निकाल सकते हैं फंड

FD करने के बाद आपके पास यह मौका रहता है कि आप मैच्‍योरिटी से पहले भी पैसा निकला सकते हैं. हालांकि, प्री-मैच्‍योर विद्ड्रॉअल के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ता है. अलग-अलग बैंकों में यह अलग-अलग होता है. अमूमन यह एक फीसदी तक हो सकता है. FD की इसी खासियत के चलते इसे लिक्विड निवेश भी कहा जाता है. अगर अचानक कोई इमरजेंसी आ जाए तो आप तुरंत FD से पैसा निकाल सकते हैं.

5/5

5 लाख तक की गारंटी

फिक्स्ड डिपॉजिट वैसे तो सुरक्षित निवेश है, लेकिन अगर किसी हालात में बैंक डूब जाए तो 5 लाख रुपए तक सरकारी गारंटी के तौर पर FD में लगा आपका पैसा सुरक्षित रहेगा. बैंक डिफॉल्ट केस में 5 लाख रुपए तक आपको वापस मिल जाएंगे.