• होम
  • तस्वीरें
  • FD या RD : जानिए कहां होती है बढ़िया कमाई, कौन सा ऑप्शन है बेस्ट

FD या RD : जानिए कहां होती है बढ़िया कमाई, कौन सा ऑप्शन है बेस्ट

क्या आप भी पैसा बचाने का प्लान कर रहे हैं लेकिन कहां लगाएं FD में या फिर RD में...अगर आपके दिमाग में भी इस तरह का कंफ्यूजन है तो अब बिल्कुल भी परेशान न हों. आज हम आपको बताएंगे कि पैसा लगाना चाहिए.
Updated on: August 24, 2020, 03.36 PM IST
1/6

FD क्या है?

फिक्स्ड डिपोजिट यानी एफडी एक सेविंग्स का तरीका है, जिसमें बैंक या किसी कंपनी में एक तय समय के लिए पैसा लगाया जाता है, और इसके बदले में तय ब्याज मिलता है. आमतौर पर रिटायर्ड लोगों के लिए सुनिश्चित आमदनी का यह एक अच्छा जरिया है. इसमें आप ब्याज को एकसाथ बाद में भी ले सकते हैं और हर महीने भी लिया जा सकता है. (Image:Pixaway)

2/6

RD क्या है?

रेकरिंग डिपोजिट यानी आरडी में एफडी की तरह एक बार में पैसा लगाने की जगह हर महीने तय पैसों का निवेश करना पड़ता है. यह पैसा बाद में ब्याज के साथ तय समय पर वापस मिल जाता है. यह तरीका सेविंग्स की आदत डालने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. (Image:Reuters)

3/6

एफडी और आरडी कहां करें निवेश

FD और RD दोनों ही ऑप्शन अच्छे हैं. अगर आपके पास एकसाथ ज्यादा पैसा है लगाने के लिए तो आप फिक्सड डिपॉजिट वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास इकट्ठा पैसा नहीं है तो RD आपके लिए बेस्ट हैं क्योंकि इसमें आपको हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करना होता है. (Image:Reuters)

4/6

कितने समय के लिए की जा सकती है FD और RD

बता दें FD में ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक निवेश कर सकता है. वहीं. RD में आप 6 महीने से लेकर 10 साल तक के लिए पैसा लगा सकते हैं. (Image:Reuters)

5/6

एफडी और आरडी में मिनिमम कितना करें निवेश

बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद आप एफडी या आरडी शुरू कर सकते हैं. आरडी में आप चाहें तो 100 रुपए का निवेश भी कर सकते हैं. वहीं, FD में भी ग्राहक अपनी मर्जी के हिसाब से एकमुश्त राशि का निवेश कर सकता है. (Image:Pixaway)  

6/6

जानिए एफडी और आरडी की ब्याज दरें 

बता दें FD और RD दोनों में ब्याज दरें अलग-अलग हैं. Fixed Deposit की बात करें तो इसमें 2.35 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक ब्याज मिलता है. ये बैंक और समय के हिसाब से अलग-अलग होता है. इसके अलावा RD में ब्याज दर 4 फीसदी से लेकर 8 फीसदी तक रहता है. (Image:Zeebiz)