• होम
  • तस्वीरें
  • स्वैग से होगा सेविंग का स्वागत! 600 दिनों के डिपॉजिट पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, चेक करें डीटेल

स्वैग से होगा सेविंग का स्वागत! 600 दिनों के डिपॉजिट पर 7.85% ब्याज दे रहा ये बैंक, चेक करें डीटेल

FD Interest Rate: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराने का मौका चूक गए हैं तो आपके लिए अच्छा अवसर है. सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 600 दिनों के एक स्पेशल एफडी स्कीम (FD Scheme) शुरू की है. बैंक 600 दिन की FD पर 7.85% तक का ब्याज दे रहा है.
Updated on: December 05, 2022, 06.08 PM IST
1/4

PNB 600 Days FD Scheme

PNB  ने ट्वीट में कहा, अगर आप चूक गए हैं तो 600 दिनों की एफडी योजना के लिए अभी आवेदन करें और 7.85% की दर से ब्याज दर प्राप्त करें. 600 Days FD Scheme के बारे में ग्राहक PNB One Mobile App, इंटरनेट बैंकिंग या ब्रांच जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

2/4

सुपर सीनियर सिटीजन्स को सबसे अधिक मुनाफा

PNB की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 600 दिनों की FD पर अलग-अलग कैटगरी में ब्याज दे रहा है. बैंक 600 दिन की एफडी पर 2 करोड़ रुपये तक के निवेश पर आम नागरिक को 7%, सीनियर सिटीजन्स को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.85% का ब्याज दे रहा है.

3/4

कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल

PNB की 600 दिनों की डोमेस्टिक फिक्स्ड डिपोजिट (कॉलेबल ) पर 7% और 600 दिन (नॉन-कॉलेबल) पर 7.05% ब्याज मिलता है. बैंक वर्तमान में 7 दिनों से 10 वर्षों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3.50% से 6.10% ब्याज दर ऑफर कर रहा है.

4/4

वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज

बता दें कि बैंक सीनियर सिटीजन्स को आम नागरिकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा ब्याज देता है.