• होम
  • तस्वीरें
  • HDFC बैंक ने किसानों के लिए उतारा खास ऐप, बैंकिंग समेत तमाम सर्विस का मिलेगा फायदा

HDFC बैंक ने किसानों के लिए उतारा खास ऐप, बैंकिंग समेत तमाम सर्विस का मिलेगा फायदा

किसानों तक सीधे पहुंच बनाने के लिए HDFC बैंक ने खास e-Kisaan Dhan ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप किसानों को खेती के नुस्‍खे और बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं देगी. ऐप में खेती-बाड़ी से जुड़े लोगों को जानकारी दी जाएगी. बैंक ने इस ऐप को खास मकसद से लॉन्च किया है. बैंक की ‘हर गांव हमारा’ पहल का उद्देश्य ग्रामीण और सुविधाओं की कम उपलब्धता वाले क्षेत्रों के ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
Updated on: July 01, 2020, 06.42 PM IST
1/5

बैंक खाता ओपनिंग

e-Kisaan Dhan ऐप में बैंक से जुड़े काम मसलन-बैंक अकाउंट खुलवाना (Bank account opening), बीमा (Insurance) की सुविधा, Kisan credit card Loan पता करने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेशन, सरकार की सोशल सिक्योरिटी स्कीम का फायदा आदि. किसान FD, RD के लिए भी e-Kisaan Dhan ऐप से आवेदन कर सकेंगे.

2/5

खेती-बाड़ी की जानकारी

e-Kisaan Dhan ऐप में किसानों को बैंकिंग कामकाज के साथ-साथ खेती-बाड़ी की जानकारी भी मिलेगी. इनमें मंडी भाव, खेती-बाड़ी की खबरें, मौसम की जानकारी, बीज की वैरायटी, SMS एडवायजरी, ई-पशुहाट, किसान TV आदि. ऐप पर सरकार की नई स्कीम की सूचना भी मिलेगी और उनका कैसे फायदा लिया जा सकता है, इसके बारे में भी बताया जाएगा.

3/5

प्‍ले स्‍टोर से करें डाउनलोड

बैंक के मुताबिक e-Kisaan Dhan ऐप को Google प्ले से डाउनलोड कर सकते हैं. अभी यह केवल अंग्रेजी भाषा में है लेकिन जल्द ही इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में लॉन्‍च किया जाएगा.

4/5

Kisan Sabha App

इससे पहले Lockdown में किसानों की मदद के लिए केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) ने किसान सभा (Kisan Sabha App) के नाम से नया ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप के जरिए देश के दूरदराज के इलाकों के किसानों को सप्लाई चेन (Supply chain) और ट्रांसपोर्ट की सुविधा से जुड़ने का मौका दिया गया. इस ऐप की मदद से किसानों की फसल की बिक्री और खाद-बीज खरीदने जैसी जरूरतें पूरी होती हैं.

5/5

नेटवर्किंग

यह ऐप किसानों, ट्रांसपोर्टरों और खेती से जुड़ी सुविधा देने वाले जैसे कीटनाशकों (Pesticides), उर्वरक, डीलरों, कोल्ड स्टोर (Cold store) और गोदाम मालिक, मंडी डीलरों और ग्राहकों को जोड़ता है. ग्राहकों में खुदरा दुकानों, ऑनलाइन स्टोर, संस्थागत खरीदार सभी शामिल हैं. ऐसे में किसानों को खेती करने और अपने उत्पादन को बाजार में बेचने में आसानी होगी.