• होम
  • तस्वीरें
  • आपके क्रेडिट कार्ड पर लगे EMV चिप का मतलब जानते हैं? लेन देन को कितना सुरक्षित बनाती है ये गोल्ड प्लेटेट चिप

आपके क्रेडिट कार्ड पर लगे EMV चिप का मतलब जानते हैं? लेन देन को कितना सुरक्षित बनाती है ये गोल्ड प्लेटेट चिप

इस चिप की सबसे बड़ी खूबी है कि इसका क्लोन तैयार करना बहुच मुश्किल है, ये एक तरह से मिनी कम्यूटर होते हैं जिसे हैक करना आसान नहीं होता
Updated on: September 13, 2021, 06.32 PM IST
1/5

EMV चिप डेबिट कार्ड के फायदे

EMV चिप डेबिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि आपके कार्ड की क्लोनिंग कर उससे छेड़छाड़ संभव नहीं है. कई जालसाज पहले ATM  मशीन में स्कैनर लगाकर ग्राहकों के कार्ड का डेटा चुरा लिया करते थे. कई शिकायतों के मिलने के बाद नई टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ा गया और इस चिप को आम इस्तेमाल में लाया गया. पहले के ATM कार्ड में पीछे सिर्फ एक मैग्नेटिक टेप लगी होती थी, लेकिन वह सुरक्षित नहीं होने के कारण उसकी जगह EMV चीप्स ने ले ली है. ऐसे कार्ड्स 31 दिसंबर 2019 के बाद से चलन में बंद हो गए थे.

2/5

सबसे सुरक्षित

RBI ने भी इस कार्ड को तकनीकी रूप से सबसे सुरक्षित करार दिया था. इसमें माइक्रोप्रोसेसर चिप लगी होगी. इस चिप के लगने से आपके कार्ड का क्लोन बनाना संभव नहीं होता. ATM फ्रॉड को रोकने के लिए इस तकनीक पर आधारित डेबिट कार्ड को बनाया गया है.

3/5

हर लेनदेन पर नया कोड

EMV चिप लगा कार्ड मैग्नेटिक-स्ट्राइप कार्ड के विपरीत, हर बार पेमेंट के लिए EMV कार्ड का इस्तेमाल किए जाने पर यह कार्ड चिप एक यूनीक ट्रांजैक्शन कोड क्रिएट करता है जिसका फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता है.

4/5

लंबी प्रक्रिया से होता है तैयार

भले ही ये आकार में काफी छोटे होते हैं - लगभग एक सेंटीमीटर चौड़ाई - वे वास्तव में शक्तिशाली मिनी कंप्यूटर हैं जो आपके बटुए में समाप्त होने से पहले एक लंबी उत्पादन प्रक्रिया से गुजरते हैं.

5/5

गोल्ड का होता है इस्तेमाल

मिनी चिप्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से सोने के संपर्क पैड से बंधे होते हैं और उन्हें रोजमर्रा के उपयोग के लिए सुरक्षित रखने के लिए सील कर दिया जाता है. ईएमवी चिप वास्तव में बाहरी गोल्ड कॉन्टैक्ट पैड के पीछे होती है जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड पर देखते हैं.