• होम
  • तस्वीरें
  • क्रेडिट कार्ड के बिल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, आसानी से मिलेगा छुटकारा

क्रेडिट कार्ड के बिल से हैं परेशान तो अपनाएं ये टिप्स, आसानी से मिलेगा छुटकारा

क्या आपने भी कोरोना संकट में पैसों की कमी के चलते क्रेडिट कार्ड (credit card) का काफी इस्तेमाल किया और अब भारी-भरकम बिल से परेशान हैं. अगर ऐसा है तो बिल्कुल भी टेंशन न लें. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप अपना क्रेडिट कार्ड का बिल (credit card payment) आसानी से चुका सकेंगे.
Updated on: June 05, 2020, 01.06 PM IST
1/5

क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर

इस सुविधा के तहत आप अपनी क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को दूसरे क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करा सकते हैं जिसमें ब्याज दरें कम हो. यदि आप बकाया रकम को दूसरे कार्ड पर शिफ्ट करते हैं तो आपको अलग क्रेडिट पीरियड मिल जाता है. ऐसे में बिना ब्याज में इजाफा हुए आपको पेमेंट करने के लिए एक्सट्रा टाइम मिल जाता है. 

2/5

EMI मे कन्वर्ट कराकर करें पेमेंट

आप अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट EMI में कन्वर्ट करा कर भी कर सकते हैं. कई सारी कंपनियां ट्रांजेक्शन का पैसा EMI में चुकाने की इजाजत देती है. अगर आप EMI में बदलवाते हैं तो आपको पूरी रकम पर ज्यादा ब्याज नहीं देना पड़ेगा. 

3/5

टॉप-अप लोन से चला सकते हैं काम

इसके अलावा अगर आपने होम लोन ले रखा है तो आप टॉपअप लोन की सुविधा के जरिए पेमेंट भी कर सकते हैं. क्रेडिट कार्ड के बकाये को चुकाने के लिए इस विकल्प को अपनाया जा सकता है. बता दें होम लोन पर 0 फीसदी से ज्यादा ब्याज नहीं होता है और आप उसे आसानी से पहले से चल रही किस्तों में ही जुड़वा सकते हैं.

4/5

लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट का फायदा

अपने लॉन्ग टर्म निवेश को तुड़वाने की बजाय उन्हें गिरवी रखकर लोन लें. ऐसे लोन पर ब्याज दरें बेहद कम होती हैं. कम ब्याज दरों पर लोन लेकर आप ज्यादा ब्याज दरों वाला क्रेडिट कार्ड का बकाया आसानी से चुका सकते हैं.

5/5

इन तरीकों से कम करें बिल की टेंशन 

इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप क्रेडिट कार्ड के भारी-भरकम ब्याज से बच सकते हैं. फिलहाल वैसे सभी लोगों को क्रेडिट कार्ड के बिल को समय पर पेमेंट करने के लिए ही ट्राई करना चाहिए. ये सभी ऑल्टरनेटिव सॉल्यूशन हो सकते हैं.