• होम
  • तस्वीरें
  • Indian Currency Note: करेंसी नोट पर देश की ये धरोहर हैं छपी, ₹10 से लेकर 2000 रुपये तक के नोट पर यहां देखें तस्वीरें

Indian Currency Note: करेंसी नोट पर देश की ये धरोहर हैं छपी, ₹10 से लेकर 2000 रुपये तक के नोट पर यहां देखें तस्वीरें

Indian Currency Note: हर नोट पर महात्मा गांधी के अलावा कुछ और भी खास तस्वीर छपी होती हैं. क्या आपने इन पर कभी गौर किया है? क्या 10 रुपये, क्या 2000 रुपये हर नोट पर आपको भारतीय धरोहर की झलक दिखाई देती है.
Updated on: July 15, 2022, 04.55 PM IST
1/7

2000 रुपये के नोट पर चंद्रयान

2000 रुपये के नोट पर आप अगर गौर करेंगे तो पिछले हिस्से में चंद्रयान की तस्वीर छपी है. चंद्रयान (Chandrayaan) भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का एक बड़ा प्रोजेक्ट है. 

2/7

500 रुपये के नोट पर लाल किला

नोटबंदी के बाद जारी 500 रुपये के नए नोट पर लाल किला (Red Fort) की तस्वीर छपी है. यह देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है. 

3/7

200 रुपये के नोट पर सांची का स्तूप

200 रुपये के नोट पर सांची का स्तूप (Sanchi Stupa) छपा है. यह मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सांची शहर में स्थित है. यह भारत के प्राचीनतम पत्थर स्ट्रक्चर में से एक है.इसकी ऊंचाई 54 फीट है. यह यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है. 

4/7

100 रुपये के नोट पर रानी का पाव

100 रुपये के नोट पर रानी की पाव (Rani ki pav) की तस्वीर छपी है. रानी का पाव गुजरात के पाटन में स्थित है. यह दुनिया की प्रसिद्ध बावड़ी में से एक है.

5/7

50 रुपये के नोट पर हम्पी 

50 रुपये के नए नोट पर आपको हम्पी की तस्वीर देखने को मिलती है. हम्पी (Hampi) कर्नाटक का एक प्राचीन गांव है. यह विजयनगर साम्राज्य के कई खंडहर मंदिर परिसरों से युक्त है. तुंगभद्रा नदी के दक्षिण तट पर यह स्थित है.

6/7

20 रुपये के नोट पर एलोरा की गुफाएं

जब आप 20 रुपये के नए नोट पर गौर करेंगे तो आपको इस पर एलोरा की गुफाओं (Ellora caves) की तस्वीर छपी मिलेगी. महाराष्ट्र के सांभाजी नगर जिले में स्थित यह गुफाएं यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हैं. 

7/7

10 रुपये के नोट पर कोणार्क का सूर्य मंदिर

10 रुपये के नोट पर आपको कोणार्क का सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple) छपा मिलता है. यह ओडिशा के पुरी जिले में स्थित है.यह पुरी शहर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.