• होम
  • तस्वीरें
  • Cheque पेमेंट करते समय अब नहीं होगा फ्रॉड, RBI ने निकाला नया तरीका

Cheque पेमेंट करते समय अब नहीं होगा फ्रॉड, RBI ने निकाला नया तरीका

अब से चेक के जरिए होने वाली धोखधड़ी से आम जनता को राहत मिलने वाली है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए पक्का इंतजाम किया है.
Updated on: August 07, 2020, 12.29 PM IST
1/5

क्या है पॉजिटिव पे

पॉजिटिव पे व्यवस्था के तहत चेक जारी करने वाला कस्टमर इसे लाभार्थी को देने से पहले चेक की फोटो खींचता है और फिर इस फोटो को बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन पर अपलोड कर देता है. (Image:Reuters)

2/5

RBI जल्द जारी करेगा ऑपरेशनल दिशानिर्देश

RBI ने बताया कि यह सिस्टम देशभर में जारी किए जाने वाले कुल चेक के 20 फीसदी वॉल्यूम को कवर करेगा और वैल्यू के आधार पर चेक से लेनदेन की 80% राशि इसके दायरे में आ जाएगी. RBI ने कहा है कि इस बारे में ऑपरेशनल दिशानिर्देश अलग से जारी किए जाएंगे. (Image:pixaway)

3/5

50000 रुपए के ट्रांजेक्शन के लिए लागू होगी पॉलिसी

पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) के तहत, 50,000 रुपए या इससे ज्यादा की रकम का चेक जारी करते समय खाताधारक को चेक के बारे में बैंक को जानकारी देनी होगी. इसके लिए खाताधारक को चेक नंबर, चेक डेट, पेई का नाम, खाता नंबर, रकम आदि डिटेल्स के साथ चेक के अगले और पिछले हिस्से की फोटो साझा करनी होगी. (Image:PTI)

4/5

धोखधड़ी से मिलेगी राहत

बता दें जब लाभार्थी चेक को इनकैश करने के लिए बैंक में जमा करेगा तो बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम के जरिए पहले स प्राप्त डिटेल्स से चेक की डिटेल्स मैच करेगा. अगर डिटेल्स मेल खाएंगी तो ही चेक क्लियर होगा. इससे चेक से संबंधित धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलेगी.  

5/5

CTS को बढ़ावा देगा RBI

इसके अलावा आरबीआई (RBI) ने देशभर में चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम (CTS) को भी बढ़ावा देने का फैसला लिया है. CTS सिस्टम वैसे तो पूरे देश में लागू है, लेकिन इस समय इसका इस्तेमाल काफी कम किया जा रहा है. इस समय केवल बड़े क्‍लीयर‍िंग हाउस इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इस सिस्टम के तहत अभी 82,000 रुपए की कीमत वाले चेक क्लीयर किए जाते हैं.