• होम
  • तस्वीरें
  • अब ATM मशीन से बिना कार्ड के निकालें पैसा, SBI समेत ये बैंक दे रहे खास सुविधा

अब ATM मशीन से बिना कार्ड के निकालें पैसा, SBI समेत ये बैंक दे रहे खास सुविधा

कोरोना संकट के कारण इस समय सभी लोग ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं क्योंकि कोई नहीं जानता कि कौन संक्रमित है और कौन स्वस्थ्य. ऐसे में अगर आपको कैश की जरूरत हो तो आप क्या करेंगे.
Updated on: June 08, 2020, 08.00 AM IST
1/5

ये बैंक दे रही ये सुविधाएं

देश के सरकारी बैंक SBI, BoB, Axis Bank और Icici Bank ने अपने ग्राहकों को कार्डलैस ट्रांजेक्शन की सुविधा दी है, लेकिन इस सुविधा में ग्राहक लिमिटेड ट्रांजेक्शन ही कर सकते हैं. इस सीमा की रेंज बैंकों के आधार पर 10,000 से 20,000 के बीच की है. आइए जानते हैं कि आप कैसे कैशलैस ट्रांजेक्शन कर सकते हैं-

2/5

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

SBI की इस सुविधा के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग ऐप YONO डाउनलोड करना होगा. इसके बाद में 'YONO Cash' पर क्लिक करना होगा. अब अकाउंट नंबर सलेक्ट कर जितनी राशि की निकासी करनी है, वह संख्या डालनी होगी. अब ग्राहक को एक एसएमएस मिलेगा, जिसमें योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर और 'YONO cash PIN'भी होगा. अब ग्राहक को एसबीआई एटीएम जाना होगा और एटीएम स्क्रीन पर 'YONO Cash' को चुनना होगा. अब योनो कैश ट्रांजेक्शन नंबर, निकासी की राशि डालनी होगी. अब योनो कैश पिन डालनी होगी। सत्यापन के बाद एटीएम से ग्राहक को नकदी मिल जाएगी.

3/5

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को कार्डलैस कैश निकालने की सुविधा दी है. आप इस बैंक का ऐप डाउनलोड कर इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. आपको BoB के ऐप में Cash on mobile पर क्लिक करना होगा. अब आपको अमाउंट और पिन एंटर करना होगा. इसके बाद में आपको रजिस्टर्ड नंबर पर एक कोड आएगा. अब इस ओटीपी को एंटर करना होगा. अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे. 

4/5

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने भी ग्राहकों को एटीएम से कार्डलैस निकासी करने की सुविधा दी है. इसके लिए ग्राहक को इंस्टेंट मनी ट्रांसफर (IMT) सेवा शुरू करानी होगी. अब बैंक के एटीएम पर जाकर ग्राहक को आईएमटी विकल्प को चुनकर  'withdraw IMT' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद ग्राहक को कुछ जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, सेंडर्स कोड, एसएमएस कोड और आईएमटी राशि दर्ज करनी होगी। इसके बाद ग्राहक को मशीन से नकदी मिल जाएगी.

5/5

आईसीआईसीआई बैंक  (ICICI Bank)

प्राइवेस सेक्टर के Icici Bank भी अपने ग्राहकों को ये खास सुविधा दे रहा है. इसके लिए ग्राहक को सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. अब सर्विसेज में जाना होगा और 'cardless cash withdrawal' पर क्लिक करना होगा. अब ग्राहक को राशि और पिन डालना होगा। अब जिस अकाउंट से निकासी करनी है, उसे चुनना होगा. डिटेल्स कन्फर्म करने सबमिट पर क्लिक करना होगा. अब ग्राहक को एक मैसेज मिलेगा, जिसमें छह अंकों का कोड दिया गया होगा, जो छह घंटे तक वैध रहेगा. अब ग्राहक को  ICICI Bank के एटीएम जाना होगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, चार अंक का अस्थाई कोड, छह अंकों का कोड और निकासी की राशि दर्ज करनी होगी. सत्यापन के बाद ग्राहक को एटीएम से नकदी मिल जाएगी.