• होम
  • तस्वीरें
  • Canara Elite: ग्राहकों के लिए खास है ये करंट अकाउंट, फ्री में मिलती है DD, NEFT, SMS पर चार्ज से लेकर ये सुविधाएं

Canara Elite: ग्राहकों के लिए खास है ये करंट अकाउंट, फ्री में मिलती है DD, NEFT, SMS पर चार्ज से लेकर ये सुविधाएं

अगर आप एक साथ कई सारी सुविधाओं का फ्री में फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. (Free SMS Charges) कैनरा बैंक का ईलाइट करंट अकाउंट (Canara Elite current account ) आपको यही सुविधाएं देता है. (Free Cash handling Service) बैंक ने ट्वीट कर बताया कि कैनरा इलाइट आपकी जरूरतों का ख्याल रखता है, ऐसे में आप अपनी नजदीकी ब्रांच जाकर इसके ईलाइट करंट अकाउंट को ओपन करा सकते हैं. (Bank free services) आइए जानते हैं इस अकाउंट से जुड़ी सुविधाएं.
Updated on: June 09, 2022, 10.47 AM IST
1/6

क्वाटर्ली एवरेज बैलेंस

अगर आप इलाइट अकाउंट ओपन कराते हैं, तो आपको इसमें 5 लाख या उससे अधिक की राशी जमा करनी होगी.   

2/6

कैश हैंडलिंग चार्ज

इस करंट अकाउंट में अगर आप 10 लाख रुपए रोजाना भी जमा कराते हैं, तो आपको कैश जमा कराने पर कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.   

3/6

NEFT/RTGS/SMS चार्जेस फ्री

इलाइट करंट अकाउंट में आपको NEFT/RTGS/SMS के भी चार्जेस नहीं लगेंगे, वो भी बैंक की तरफ से आपको फ्री में मिलेंगे.   

4/6

700 चेक लीव्स फ्री

ग्राहक अगर सालाना बैंक से 700 चेक लीव्स लेता है, तो वो बिल्कुल फ्री होगी. यानी की 700 से अधिक की जरूरत पर चार्ज लगना शुरू हो जाएगा.  

5/6

प्लेटीनम डेबिट कार्ड पर कैश विड्रॉल लिमिट

इसके अलावा अगर आप प्लेटीनम डेबिट कार्ड लेते हैं और राजाना उससे 50,000 रुपए तक का कैश विड्रॉल करते हैं, तो उसपर कोई चार्ज नहीं लगेगा. वहीं इससे 2,00000 रुपए तक की खरीद पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा.  

6/6

5 DD प्रति महीना

बैंक से अगर आप हर महीने 5 डीडी लेते हैं, तो उस पर भी बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं वसूलेगा.