• होम
  • तस्वीरें
  • इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद लोन की दरों में की बड़ी कटौती, जानिए नए रेट्स

इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद लोन की दरों में की बड़ी कटौती, जानिए नए रेट्स

Canara Bank cuts lending rates: इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में छठवीं बार बढ़ोतरी की. रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने लेंडिंग रेट्स बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Canara Bank) ने रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद लेंडिंग रेट्स में कटौती की है.
Updated on: February 11, 2023, 01.14 PM IST
1/4

लेंडिंग रेट्स में 15 bps की कटौती

केनरा बैंक (Canara Bank) आरबीआई की रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लेंडिंग रेट्स में 15 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.15% की कटौती की है. सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर्स ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बैंक की संशोधित रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 12 फरवरी से लागू होगी.

2/4

नए लेंडिंग रेट्स

केनरा बैंक का नया आरएलएलआर मौजूदा 9.40% की तुलना में दर में कटौती के बाद 9.25% होगा. आपको बता दें कि RBI की रेपो रेट में घोषणा के तुरंत बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने लेंडिंग रेट्स में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी कर दी.

3/4

पीएनबी का लोन हुआ महंगा

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इससे रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है. इसके बाद, पीएनबी ने अपने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया, जो 8.75% से बढ़कर 9% हो गया. पीएनबी की दरों में बढ़ोतरी गुरुवार से लागू हो गई है.

4/4

12 फरवरी से BoB का लोन होगा महंगा

इस बीच, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की.  BoB ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि नई दरें 12 फरवरी से प्रभावी होंगी. इस बीच, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की.  BoB ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि नई दरें 12 फरवरी से प्रभावी होंगी. नए संशोधन के बाद, ओवरनाइट टेन्योर का MCLR 7.85% ms बढ़कार 7.90% हो गया. एक महीने के लिए MCLR को 8.15% से बढ़ाकर 8.20% कर दिया गया है. तीन महीने के कार्यकाल के लिए एमसीएलआर 8.25% से बढ़कर 8.30%, जबकि एक साल के टेन्योर के लिए इसे 8.5% से बढ़ाकर 8.55% कर दिया गया है.