• होम
  • तस्वीरें
  • Loan Interest Rates 2023: लोन पर झटका दे रहा है अगस्त, EMI भरनी पड़ेगी महंगी; इन बैंकों ने बढ़ा दिया है ब्याज

Loan Interest Rates 2023: लोन पर झटका दे रहा है अगस्त, EMI भरनी पड़ेगी महंगी; इन बैंकों ने बढ़ा दिया है ब्याज

MCLR Loan Interest Rates 2023: अगर आप लोन लेने जा रहे हैं या फिर लोन ले रखा है तो इस महीने से आपकी जेब पर और ज्यादा बोझ बढ़ने वाला है. आइए देखते हैं किन बैंकों ने लोन कितना महंगा किया है.
Updated on: August 17, 2023, 09.37 AM IST
1/5

HDFC Bank Loan Interest Rates August 2023

देश के टॉप के प्राइवेट बैंक HDFC Bank ने 7 अगस्त से लोन की दरें (HDFC MCLR Rates) बढ़ा दी थीं. कुछ टेन्योर्स पर बैंक ने MCLR में 15 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी. ओवरनाइट MCLR 8.25 से बढ़कर 8.35% हुआ है. लोन अधिकतर 1 साल के MCRL Rate से जुड़े होते हैं, जिसे बैंक ने 9.05% से बढ़ाकर 9.10% कर दिया है.

2/5

ICICI Bank Loan Interest Rates August 2023

आईसीआईसीआई बैंक ने भी इस महीने सभी टेन्योर पर 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. वेबसाइट के मुताबिक, बैंक का ओवरनाइट MCLR 8.40%, तीन महीने का MCLR 8.45%, और छह महीने का 8.80% कर दिया गया है. एक साल का MCLR 8.85 से बढ़ाकर 8.90% कर दिया गया है.

3/5

Bank of India Loan Interest Rates August 2023

बैंक ऑफ इंडिया ने भी 1 अगस्त, 2023 नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं. अब ओवरनाइट MCLR 7.95 फीसदी, एक महीने का MCLR रेट 8.15 फीसदी, तीन महीने का 8.30, छह महीने का रेट 8.50 फीसदी, 1 साल का MCLR रेट 8.70 फीसदी और तीन साल का MCLR Rate 8.90 फीसदी पर चल रहा है.

4/5

Canara Bank Loan Interest Rates August 2023

केनरा बैंक ने 12 अगस्त से अपने MCLR में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है. अब ओवरनाइट MCLR बढ़कर 7.95% हो गया है. एक महीने का MCLR 8.05%, तीन महीने का MCLR 8.15% है. छह महीने का MCLR 8.5% और एक साल का MCLR 8.70% हो गया है. 

5/5

Bank of Baroda Loan interest Rates in August 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 12 अगस्त से नई ब्याज दरें लागू कर दी हैं. ओवरनाइट MCLR 8 फीसदी, 1 महीने का MCLR 8.25 फीसदी, 3 महीने का 8.35 फीसदी, 6 महीने का 8.45 फीसदी और 1 साल का MCLR 8.70 फीसदी पर है.