• होम
  • तस्वीरें
  • बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए PNB के बेहतरीन टिप्स, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा

बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए PNB के बेहतरीन टिप्स, कभी नहीं डूबेगा आपका पैसा

ऑनलाइन बैंकिंग (online banking) ट्रांजेक्शन की हो या एटीएम फ्रॉड (atm fraud) की हो या फोन कॉल से होने वाली धोखाधड़ी का हो, बैंक कस्टमर इससे परेशान है.
Updated on: January 10, 2020, 04.22 PM IST
1/6

सर्च इंजन के जरिये कॉन्टैक्ट नंबर न लें

पीएनबी की सलाह है कि कभी भी गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन के जरिये किसी भी बैंक के कॉन्टैक्ट डिटेल को खोजने का प्रयास न करें. इसके लिए आप सीधे बैंक की वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए Contact Us लिंक पर क्लिक कर कॉन्टैक्ट नंबर हासिल कर सकते हैं. (फोटो - पिक्साबे)

2/6

बैंक के नाम से कॉल आने पर रहें सतर्क

अगर आपको बैंक या बैंक के कॉल सेंटर से जुड़े होने का दावा करने वाले किसी व्यक्ति का कॉल आता है तो उस डिस्प्ले नंबर पर आंख बंद कर बिल्कुल भी भरोसा न करें. यह जान लें कि न ही रिजर्व बैंक से आपके बैंक से इस तरह के कोई कॉल कस्टमर्स को किए ही नहीं जाते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)

3/6

किसी के कहने पर न रहें

अगर बैंकिंग से जुड़ा आपको कोई कॉल आता है या कोई व्यक्ति आपसे कुछ करने या बताने को कहता है तो उस व्यक्ति पर भरोसा न करें. ऐसा कुछ करने से पहले रुकें और सोचें. आप सतर्क रहेंगो तो आप परेशान नहीं होंगे. (फोटो - पीटीआई)

4/6

इन ऐप को न करें इन्स्टॉल

अगर कोई व्यक्ति आपको Quicksupport, Anydesk, VNC, Ultra VNC, Teamviewer, Ammyy, Seescreen, BeAnywhere, LogMein, RealVNC और Skyfexetc जैसे ऐप को इन्स्टॉल करने को कहे तो यह कतई न करें. यह सारे ऐप धोखाधड़ी के मामलों से जुड़े हो सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)

5/6

अननोन लिंक से बचकर रहें

अगर आपको ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सऐप से कोई अननोन लिंक मिलते हैं तो आप सावाधान रहें. कभी भी थर्ड पार्टी या अननोन सोर्स के एप्लीकेशन इन्स्टॉल नहीं करें. इससे आप धोखे में पड़ सकते हैं और अपना पैसा गंवा सकते हैं. (फोटो - रॉयटर्स)

6/6

पिन, ओटीपी और सीवीवी शेयर न करें

इस बात को गांठ बांध कर रख लें कि कभी भी आप अपना एटीएम पिन नंबर, ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड, सीवीवी को मोबाइल फोन या ईमेल के जरिये फोन, एसएमएस, व्हाट्सऐप या स्क्रीन शेयरिंग पर शेयर न करें.  (फोटो - आईएएनएस)