• होम
  • तस्वीरें
  • सरकारी बैंकों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल, काम पहले निपटाने में होगी सुविधा

सरकारी बैंकों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल, काम पहले निपटाने में होगी सुविधा

सरकारी बैंक (Government banks) कर्मचारियों के संगठन वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर 31 जनवरी से दो दिन की हड़ताल पर जा रहे हैं. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है. यह ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है. एआईबीओसी के अध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक, मुख्य श्रम आयुक्त के समक्ष सोमवार को हुई बैठक बेनतीजा रही थी. 
Updated on: January 28, 2020, 09.24 PM IST
1/5

वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित

बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है. एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम मुताबिक भारतीय बैंक संघ (IBA) की तरफ से कोई स्पष्ट प्रतिबद्धता नहीं जताई गई है. इसके कारण हड़ताल को लेकर दिया गया नोटिस कायम है.(रॉयटर्स)

2/5

यूनियन ने आईबीए को बताया जिम्मेदार

यूनियन का कहना है कि आईबीए के अड़ियल रुख के कारण हमारे पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. हड़ताल के कारण कामकाज प्रभावित होगा. इसको देखते हुए बैंक ग्राहकों से सहयोग की अपील करते हैं. लेकिन इसे हमपर बैंक प्रबंधन और आईबीए ने थोपा है. (रॉयटर्स)

3/5

समय से पहले निपटा लें अपना काम

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम इन तारीख में होना है तो बेहतर होगा कि अपने काम 31 जनवरी और 1 फरवरी से पहले ही निपटा लें. इससे आपको ही सुविधा होगी और परेशान होने से बच जाएंगे. (रॉयटर्स)

4/5

एसबीआई ने कस्टमर्स को किया सूचित

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत कई बैंकों ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 31 जनवरी से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल से कामकाज कुछ हद तक प्रभावित होगा. अगर प्रस्तावित हड़ताल होती है, तो यह बजट सत्र शुरू होने के साथ होगी. 2020-21 का बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. (रॉयटर्स)

5/5

फरवरी में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

फरवरी 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं. रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक पूरे फरवरी में बैंक 11 दिन बंद रहेंगे. इन दिनों बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. इसमें सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं. फरवरी में कुल 5 छुट्टियां, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा. (रॉयटर्स)