• होम
  • तस्वीरें
  • नौकरी जाने पर नो टेंशन! आपके लिए बैंक ऐसे पूरी करेगा कैश की जरूरतें

नौकरी जाने पर नो टेंशन! आपके लिए बैंक ऐसे पूरी करेगा कैश की जरूरतें

देशभर में फैले कोरोना संकट के बीच कई लोग पैसों की कमी से जूझ रहे हैं. इसके अलावा कई लोगों की नौकरी चली गई है. अगर आपके साथ ही ऐसा कुछ हुआ है और आपको कैश की जरूरत है तो बिल्कुल भी टेंशन न लें.
Updated on: June 14, 2020, 05.10 PM IST
1/5

खाता होने पर ले सकते हैं इस सुविधा का लाभ 

बैंकों की ओवरड्राफ्ट सुविधा खाताधारकों को मिलती है यानी जो पहले से ही बैंक के साथ जुड़े हुए हैं. कुछ बैंक शुरुआत से ही खाताधारकों को यह सुविधा देते हैं तो कुछ बैंक कुछ समय के बाद देते हैं. वैसे बैंक की इस सुविधा के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. 

2/5

क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?

सरकारी और निजी बैंक ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी देते हैं. ज्यादातर बैंक करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर यह सुविधा देते हैं. कुछ बैंक शेयर, बॉन्ड और बीमा पॉलिसी जैसे एसेट के बदले में भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं. इस सुविधा में आप बैंक से पैसा ले सकते हैं और उसको बाद में चुका सकते हैं. 

3/5

इस तरह ले सकते हैं इस सुविधा का फायदा

ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी के लिए प्रोसेस बैंक से दूसरे लोन लेने के जैसा ही है. अगर आपका बैंक में सैलरी, करेंट अकाउंट है तो प्रक्रिया थोड़ी आसान हो जाती है. अगर बैंक में आपका कोई एफडी नहीं है तो फिर पहले आपको बैंक में कोई एसेट्स गिरवी रखना पड़ता है. उसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी दे देते हैं. आजकल कई बैंक अपने अच्छे ग्राहकों को पहले से ही ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का ऑफर देते हैं. ऐसा होने पर फिर लोन लेना बहुत आसान हो जाता है.

4/5

इतना निकाल सकते हैं पैसा

इस सुविधा में बैंक यह तय करते हैं कि आप कितना पैसा निकाल सकते हैं.  यह लिमिट इस बात पर निर्भर करती है कि इस फैसिलिटी के लिए आपने बैंक में गिरवी (कोलैटरल) क्या रखा है. सैलरी और एफडी के मामले में बैंक लिमिट ज्यादा रखते हैं. उदाहरण के लिए अगर आपने बैंक में 2 लाख रुपए की एफडी की है तो ओवरड्राफ्ट के लिए बैंक 1.60 लाख रुपए (80%) की लिमिट तय कर सकता है.   

5/5

कितना देना होगा ब्याज

बता दें बैंक ओवरड्राफ्ट की राशि पर ब्याज लगाते हैं. आप बैंक से जितनी अवधि के लिए पैसा लेता है, उसी के हिसाब से आपको ब्याज देना पड़ता है. इसका मतलब यह है कि अगर आपने दिसंबर महीने की 25 तारीख को पैसा लिया है और उसे 25 जनवरी को चुका दिया है तो आपको करीब एक महीने का ही ब्याज देना पड़ेगा.