• होम
  • तस्वीरें
  • Bank of India ने अकाउंट पोर्टेबिलिटी को लेकर बताई ये बात, आपके आएगा काम

Bank of India ने अकाउंट पोर्टेबिलिटी को लेकर बताई ये बात, आपके आएगा काम

अगर किसी वजह से आपको अपनी जगह या शहर बदलना पड़ रहा हो तो आप अपना बैंक अकाउंट (Bank Account) भी वहां पोर्ट करा सकते हैं. आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट को पोर्ट या ट्रांसफर भी कर सकते हैं. यानी बैंक अकाउंट को वर्तमान ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी से जुड़ी कुछ बातें सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. ये बातें आपके लिए आगे कभी ऐसी नौबत आने पर काम आ सकती हैं. 
Updated on: November 08, 2020, 03.40 PM IST
1/5

पोर्टेबिलिटी का रिक्वेस्ट कहां डालें

अगर आप अपना बैंक अकाउंट पोर्ट करना हो यानी वर्तमान ब्रांच से कहीं दूसरे ब्रांच में ले जाना हो तो इसके लिए आप वर्तमान ब्रांच में भी या जिस ब्रांच में आप ट्रांसफर कराना चाहते हैं, वहीं भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. (Pixabay) 

2/5

फ्रेश केवाईसी करना होगा सबमिट

बैंक को पोर्ट या ट्रांसफर कराना हो तो जिस नए ब्रांच में आप अकाउंट ले जाना चाह रहे हैं, वहां आपको फ्रेश केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) सबमिट करना होगा.  (PTI)

3/5

इस पर नहीं होगा असर

अगर आप अपना अकाउंट पोर्ट करा रहे हैं तो पहले से आपके पास मौजूद चेक बुक या डेबिट कार्ड पर इसका कोई असर नहीं होगा. यानी इसमें कोई बदलाव नहीं होंगे. इन्हें आप पहले की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं. (रॉयटर्स)  

4/5

इस बात का रखें ख्याल

जब भी आप बैंक अकाउंट को पोर्ट करा रहे हों, ध़्यान रहे कि उसके पहले से कोई चेक बाउंस या क्लियरेंस या कलेक्शन का कोई मामला पेंडिंग न हो. ऐसा होने पर आपको परेशानी होगी और समय भी लगेगा. (PTI)

5/5

बैंक ऑफ इंडिया में कर सकते हैं संपर्क

सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर्स अकाउंट पोर्टेबिवलिटी से जुड़ी जानकारी के लिए बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 220 229 और 1800 103 1906 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. (रॉयटर्स)