• होम
  • तस्वीरें
  • KYC के लिए ग्राहक से Aadhaar मांग सकते हैं बैंक, RBI ने दी मोहलत

KYC के लिए ग्राहक से Aadhaar मांग सकते हैं बैंक, RBI ने दी मोहलत

बैंक ग्राहक अपनी KYC अपडेट कराने के लिए आधार (Aadhaar) नंबर दे सकते हैं. इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों को बड़ी सहूलियत दी है. उसका कहना है कि बैंक ग्राहकों की इजाजत से KYC वेरिफिकेशन के लिए Aadhaar का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.
Updated on: December 28, 2019, 03.53 PM IST
1/5

KYC दस्‍तावेज

RBI ने व्यक्तियों की पहचान के लिए दस्तावेजों की अपनी सूची को नोटिफाई किया है. RBI ने यह भी साफ किया है कि बैंक और अन्य NBFC बैंक खाता खोलने समेत विभिन्न ग्राहक सेवाओं के लिए KYC नियमों का पालन करेंगे.  

2/5

आधार वेरिफिकेशन

यूआईडीएआई को हर दिन आधार के जरिए सत्यापन हेतु करीब 3 करोड़ अनुरोध मिलते हैं. यूआईडीएआई ने अबतक 331 करोड़ सफल आधार अद्यतन (बॉयोमेट्रिक और जनसंख्या) किया है.

3/5

125 करोड़ के पास 12 अंक का आधार

UIDAI ने कहा कि आधार परियोजना ने नया मील का पत्थर हासिल किया है. यह 125 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. इसका मतलब है कि देश के 1.25 अरब भारतीयों के पास 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या है.

4/5

बड़ी उपलब्धि

UIDAI के मुताबिक अब तक 125 करोड़ लोगों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके हैं. आधारधारकों की पहचान के लिए प्राथमिक पहचान दस्तावेज के रूप में आधार के तेजी से बढ़ते इस्‍तेमाल के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई है. 

5/5

क्‍या कहा RBI ने

केंद्रीय बैंक ने KYC पर संशोधित मास्टर निर्देशन अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. इसमें साफ है कि बैंक को ऐसे व्यक्तियों का आधार सत्यापन/ऑफलाइन सत्यापन करने की अनुमति दी गई है, जो अपनी मर्जी से आधार KYC के लिए देना चाहते हैं.